35 साल पहले 1 करोड़ में बनी वो फिल्म, जिसने की 500 करोड़+ की कमाई!
Bollywood Dec 29 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Social Media
Hindi
'मैंने प्यार किया' की रिलीज के 35 साल
सलमान खान स्टारर 'मैंने प्यार किया' 35 साल पहले 29 दिसंबर 1989 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। यह डायरेक्टर सूरज बड़जात्या की पहली फिल्म थी।
Image credits: Social Media
Hindi
'मैंने प्यार किया' की स्टार कास्ट
'मैंने प्यार किया' से सलमान खान के अपोजिट भाग्यश्री दिखी थीं और यह उनकी पहली फिल्म थी। इस फिल्म ने ना केवल सलमान, भाग्यश्री, बल्कि रीमा लागू और मोहनीश बहल को भी स्टार बनाया था।
Image credits: Social Media
Hindi
कितना था 'मैंने प्यार किया' का बजट
'मैंने प्यार किया' के प्रोड्यूसर सूरज बड़जात्या के दादा ताराचंद बड़जात्या थे। उन्होंने राजश्री प्रोडक्शंस के बैनर तले करीब 1 करोड़ रुपए में इस फिल्म का निर्माण किया था।
Image credits: Social Media
Hindi
बॉक्स ऑफिस पर कैसी थी 'मैंने प्यार किया' की कमाई
रिपोर्ट्स की मानें तो 'मैंने प्यार किया' ने ग्रॉस 40 करोड़ रुपए की कमाई की थी। यह आज के दौर के हिसाब से 500 करोड़ रुपए से ज्यादा होते हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
1980 के दशक की सबसे कमाऊ फिल्म थी 'मैंने प्यार किया'
बताया जाता है कि 'मैंने प्यार किया' सिर्फ 1989 की ही नहीं, बल्कि पूरे 1980 के दशक की सबसे कमाऊ फिल्म साबित हुई थी।
Image credits: Social Media
Hindi
'मैंने प्यार किया' के कितने टिकट बिके थे?
बताया जाता है कि 'मैंने प्यार किया' के 4.8 करोड़ टिकट बिके थे। ये शाहरुख़ खान की DDLJ (4.75 CR), आमिर खान की राजा हिंदुस्तानी (4.1 CR) के टिकट बिक्री से कहीं ज्यादा है।