Hindi

वो भूतिया हवेली जो राजेश खन्ना के लिए बनी वरदान, बैक-टू-बैक दी 15 HIT

Hindi

राजेश खन्ना की 82वीं बर्थ एनिवर्सरी

बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना की 82 बर्थ एनिवर्सरी है। उनका जन्म 1942 को अमृतसर में हुआ है। बता दें कि राजेश, अक्षय कुमार के ससुर हैं।

Image credits: instagram
Hindi

बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना

राजेश खन्ना को बॉलीवुड का पहले सुपरस्टार कहा जाता है। वो एकमात्र ऐसे हीरो हैं, जिन्होंने बैक टू बैक 15 हिट फिल्में दी थी।

Image credits: instagram
Hindi

भूतिया हवेली ने चमकाया राजेश खन्ना को

आपको बता दें कि राजेश खन्ना ने राजेंद्र कुमार से उनका बंगला खरीदा था, जिसे भूतिया हवेली कहा जाता है। लेकिन ये खन्ना के लिए लकी साबित हुई।

Image credits: instagram
Hindi

राजेश खन्ना ने दी बैक टू बैक हिट

भूतिया हवेली ने आने के बाद राजेश खन्ना की किस्मत पलट गई। उन्होंने आराधना, दो रास्ते, हाथी मेरा साथी, आनंद, बावर्ची सहित लगातार 15 हिट फिल्में दी।

Image credits: instagram
Hindi

ऐसा मिली भी राजेश खन्ना को पहली फिल्म

राजेश खन्ना ने यूनाइटेड प्रोड्यूसर्स और फिल्मफेयर आयोजित टेलेंट हंट में हिस्सा लिया था और जीते भी थे। इसके बाद उन्हें पहली फिल्म आखिरी खत मिली थी।

Image credits: instagram
Hindi

मेकर्स तकी पहली पसंद थे राजेश खन्ना

आपको बता दें कि 70-80 के दशक में राजेश खन्ना फिल्ममेकर्स की पहली पसंद थे। खन्ना को अपनी फिल्म में लेने के लिए प्रोड्यूसर उनके घर के बाहर लाइन लगाकर खड़े रहते थे।

Image credits: instagram
Hindi

राजेश खन्ना के सिर चढ़ा स्टारडम का गुरूर

फिल्में हिट होने लगी और स्टारडम का गुरूर राजेश खन्ना के सिर चढ़कर बोलन लगा। वे सेट पर लेट आने लगे थे और किसी के लिए भी वे अपना स्टाइल नहीं बदलते है।

Image credits: instagram
Hindi

गिरा राजेश खन्ना का स्टारडम

राजेश खन्ना के गुरूर ने उनका स्टारडम धीर-धीरे गिरा दिया। उन्हें फिल्में मिलनी कम हो गई। कहा जाता है कि जैसे ही अमिताभ बच्चन स्टार बने खन्ना का जलवा खत्म हो गया।

Image credits: instagram

Same Date को पैदा हुए बॉलीवुड के ये 10 स्टार्स, एक तो बाप-बेटी

2025 में ये 8 स्टार्स BOX OFFICE पर मचाएंगे गदर, एक की आ रहीं 8 मूवी

वो 6 वजह, जिनके चलते Box Office पर रीमेक फिल्मों का हो रहा बुरा हाल!

साउथ डायरेक्टर ने सलमान को बनाया सिकंदर, इन फिल्मों ने बदली किस्मत