वरुण धवन स्टारर 'बेबी जॉन' बॉक्स ऑफिस पर बेहद बुरा हाल है। तीन दिन में यह फिल्म सिर्फ 19.65 करोड़ रुपए कमा पाई है। और इसकी कमाई लगातार घट रही है।
'बेबी जॉन' थलापति विजय स्टारर सुपरहिट तमिल फिल्म 'थेरी' की रीमेक है, जिसका निर्देशन एटली कुमार ने किया था। 'बेबी जॉन' का डायरेक्शन कलीस ने किया है।
बीते कुछ समय से बॉलीवुड की रीमेक फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर लगातार फ्लॉप हो रही हैं। आइए आपको बताते हैं इसके पीछे की 6 बड़ी वजहें....
OTT -यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म्स की बदौलत लोगों को अलग-अलग भाषाओं के डब्ड- सबटाइटल वाले वर्जन आसानी से उपलब्ध होते हैं, जो वे पहले ही देख चुके होते हैं और रीमेक देखने से कतराते हैं।
ज्यादातर रीमेक्स में बॉलीवुड में ज्यों का त्यों कॉपी किया जाता है। दर्शकों को उसमें कुछ नयापन नहीं दीखता और वे थिएटर में जाकर उसे देखने की बजाय TV या OTT पर आने का इंतज़ार करते हैं।
कई बार फिल्ममेकर्स किसी फिल्म का रीमेक बनाते वक्त क्वालिटी पर ध्यान नहीं देते। इसका ताजा उदाहरण डायरेक्टर एटली की 'थेरी' की रीमेक 'बेबी जॉन' है, जिसे कलीस ने डायरेक्ट किया है।
अक्सर लोग रीमेक की तुलना सीधे तौर पर इसके ओरिजिनल वर्जन से करते हैं। फिर जब इसमें कोई कमी नज़र आती है तो वे उसे हाईलाइट करते हैं और निगेटिव रिव्यूज के चलते फिल्म फ्लॉप हो जाती है।
बॉलीवुड में रीमेक फिल्मों की बाढ़ सी आई हुई है। फ्रेश आइडिया की कमी के चलते मेकर्स बार-बार रीमेक बना रहे हैं, जिसके चलते अब दर्शक भी इन सबसे ऊब चुके हैं और वे इन्हें नकार रहे हैं।
जब भी कोई रीमेक बनाई जाती है तो लोग उससे बहुत ज्यादा उम्मीदे लगा लेते हैं। लेकिन मेकर्स का उन उम्मीदों पर खरा उतरना मुश्किल होता है और उन्हें निराशा का सामना करना पड़ता है।