वो सुपरस्टार जो एक बार में खा जाता था 30 रोटियां, पर क्यों?
Hindi

वो सुपरस्टार जो एक बार में खा जाता था 30 रोटियां, पर क्यों?

मैंने प्यार की रिलीज को 35 साल
Hindi

मैंने प्यार की रिलीज को 35 साल

सलमान खान और भाग्यश्री की फिल्म मैंने प्यार किया की रिलीज को 35 साल पूरे हो गए हैं। फिल्म 29 दिसंबर 1989 को रिलीज हुई थी।

Image credits: instagram
बतौर लीड एक्टर सलमान खान की पहली फिल्म
Hindi

बतौर लीड एक्टर सलमान खान की पहली फिल्म

1989 में आई फिल्म मैंने प्यार किया सलमान खान की बतौर लीड एक्टर पहली फिल्म थी। इस फिल्म ने उन्हें रातोंरात बॉलीवुड का स्टार बना दिया था।

Image credits: instagram
ब्लॉकबस्टर थी सलमान खान की पहली फिल्म
Hindi

ब्लॉकबस्टर थी सलमान खान की पहली फिल्म

सलमान खान की पहली फिल्म मैंने प्यार किया ब्लॉकबस्टर रही थी। 1 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने 45 करोड़ का कलेक्शन किया था। इसके डायरेक्टर सूरज बड़जात्या थे।

Image credits: instagram
Hindi

सेट पर 30 रोटी खाते थे सलमान खान

बताया जाता है कि सलमान खान मैंने प्यार किया के सेट पर तकरीबन 30 रोटियां खा जाते थे। कहा तो ये भी जाता है कि रोटियों के साथ वे दर्जनों केले भी चट कर जाते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

क्यों खाते सलमान खान 30 रोटियां

रिपोर्ट्स की मानें तो अपने एक्टिंग करियर की शुरुआती दौर में सलमान खान काफी दुबले-पतले थे और अपना वजन बढ़ाते के लिए वे 30 रोटियां खाते थे।

Image credits: instagram
Hindi

सलमान खान नहीं थे पहली पसंद

कम ही लोग जानते हैं कि मैंने प्यार किया के लिए सलमान खान पहली पसंद नहीं थे। फिल्म पहले विंदू दारा सिंह, दीपक तिजोरी और फराज खान ऑफर हुई थी।

Image credits: instagram
Hindi

ऐसी हुई सलमान खान की एंट्री

मैंने प्यार किया के लिए फराज खान को फाइनल कर लिया गया था। लेकिन ऐन शूटिंग के मौके पर वे इतने बीमार हो गए कि उन्हें फिल्म छोड़नी पड़ी। और मूवी में सलमान खान की एंट्री हुई।

Image credits: instagram
Hindi

इतनी थी सलमान-भाग्यश्री की फीस

मैंने प्यार किया के लिए सलमान खान को 31 हजार रुपए फीस मिली थी। जबकि भाग्यश्री के 1 लाख रुपए फीस मिली थी।

Image credits: instagram

35 साल पहले 1 करोड़ में बनी वो फिल्म, जिसने की 500 करोड़+ की कमाई!

सुहागरात पर ट्विंकल खन्ना की असलियत जान उड़े थे अक्षय कुमार के होश!

Twinkle की मां को था अक्षय के Gay होने का शक, शादी के लिए रखी थी शर्त!

वो भूतिया हवेली जो राजेश खन्ना के लिए बनी वरदान, बैक-टू-बैक दी 15 HIT