Bollywood

Shocking Advance Booking:साउथ की इस मूवी के तूफान में उड़ी गदर 2-OMG 2

Image credits: instagram

2 साल बाद रजनीकांत की वापसी

साउथ सुपरस्टार रजनीकांत करीब 2 साल बाद पर्दे पर लौट रहे हैं। उनकी फिल्म जेलर 10 अगस्त को रिलीज हो रही है। एक बार फिर बॉक्स पर तूफान आने वाला है।

Image credits: instagram

गदर 2-OMG 2 हो रही 11 अगस्त को रिलीज

वहीं, सनी देओल की गदर 2 और अक्षय कुमार की फिल्म OMG 2 11 अगस्त को रिलीज हो रही है। सनी-अक्षय को बॉक्स ऑफिस पर रजनीकांत से जबरदस्त टक्कर मिलेगी।

Image credits: instagram

एडवांस बुकिंग में रजनीकांत की जेलर आगे

जेलर की एडवांस बुकिंग को देखते हुए कहा जा सकता है कि रजनीकांत का क्रेज अभी भी कम नहीं हुआ है। एडवांस बुकिंग में गदर 2-OMG 2 दोनों जेलर से पीछे हैं।

Image credits: instagram

3 दिन पहले शुरू हुई जेलर की एडवांस बुकिंग

रजनीकांत की फिल्म जेलर की एडवांस बुकिंग गदर 2 के बाद शुरू हुई फिर भी फिल्म की सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग दर्ज की गई।

Image credits: instagram

6 लाख से ज्यादा बिके जेलर के टिकिट

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रजनीकांत की जेलर के एडवांस बुकिंग में अभी तक करीब 2.50 लाख से ज्यादा टिकिटों की ब्रिकी हो चुकी है।

Image credits: instagram

गदर 2 के इतने बिके एडवांस में टिकिट

सनी देओल के गदर 2 के एडवांस में अभी तक 83,300 टिकिटों की बिक्री हो चुकी है। अक्षय कुमार की OMG 2 के टिकिटों की बिक्री 1 लाख का आंकड़ा पार नहीं कर पाई है।

Image credits: instagram

रिलीज से पहले यूएस में जेलर ने कमाए लाखों

रजनीकांत का क्रेज देश में ही नहीं विदेश में भी है। उनकी फिल्म जेलर ने रिलीज से पहले एडवांस बुकिंग के जरिए यूएस में 53 लाख रुपए की कमाई कर ली है।

Image credits: instagram

जेलर के लिए ऑफिसों में छुट्टी

रिपोर्ट्स की मानें तो बेंगलुरु-चेन्नई में जेलर देखने के लिए 10 अगस्त को ऑफिसों में छुट्टी कर दी गई है। इतना ही नहीं कई ऑफिसों में फिल्म के टिकिट फ्री में दिए जा रहे हैं।

Image credits: instagram

22 साल बाद आ रहा गदर का सीक्वल

सनी देओल की फिल्म गदर एक प्रेम कथा सीक्वल गदर 2 करीब 22 साल बाद आ रहा है। फैन्स इसका काफी समय से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म का बजट सौ करोड़ रुपए हैं।

Image credits: instagram

11 साल बाद आ रहा OMG-Oh My God का सीक्वल

अक्षय कुमार की फिल्म OMG-Oh My God का सीक्वल 11 बाद OMG 2 आ रहा है। फिल्म को 150 करोड़ के बजट में तैयार किया गया है।

Image credits: instagram