Bollywood

घर से कोसों दूर ली 8 सेलेब्स ने अंतिम सांस, 5 की मौत की वजह सिर्फ एक

Image credits: Facebook

बैंकाक में हुआ स्पंदना राघवेन्द्र का निधन

कन्नड़ अभिनेता विजय राघवेन्द्र की पत्नी स्पंदना राघवेन्द्र नहीं रहीं। 7 अगस्त  2023 को थाईलैंड में वैकेशन के दौरान हार्ट अटैक से उनका निधन हो गया। उस वक्त विजय भी उनके साथ थे।

Image credits: Facebook

श्रीदेवी का निधन दुबई में हुआ था

श्रीदेवी का निधन 24 फ़रवरी 2018 को दुबई के एक होटल में हुआ था। पहले इसे कार्डिएक अरेस्ट कहा गया, लेकिन बाद में पोस्टमॉर्टम में इसे दुर्घटनावश गिरने से हुई मौत बताया गया था।

Image credits: Facebook

लंदन में हुई थी देव आनंद की मौत

4 दिसंबर 2011 को लंदन के एक होटल में देव आनंद का निधन हो गया था। उन्हें हार्ट अटैक आया था। उस वक्त देव आनंद 88 साल के थे।

Image credits: Facebook

एमएफ हुसैन का निधन लंदन में हुआ था

जाने-मानें आर्टिस्ट मकबूल फ़िदा हुसैन यानी एमएफ हुसैन का निधन 9 जून 2011 को लंदन के एक हॉस्पिटल में हुआ था। उनके निधन की वजह फेफड़ों का संक्रमण था।

Image credits: Facebook

मुकेश चंद माथुर का निधन यूएसए में हुआ

अपने जमाने के मशहूर प्लेबैक सिंगर मुकेश चंद माथुर का निधन 27 अगस्स्त 1976 को मिशिगन, यूएसए के डेट्रॉइट में हुआ था। उनकी मौत की वजह हार्ट अटैक थी।

Image credits: Facebook

केके का निधन कोलकाता में हुआ था

कृष्णकुमार कुन्नाथ यानी मशहूर सिंगर केके का निधन 21 मई 2022 को उस वक्त कोलकाता में हुआ था, जब वे एक कॉन्सर्ट के लिए वहां गए थे। उन्हें कार्डिएक अरेस्ट आया था।

Image credits: Facebook

सतीश कौशिक ने गुड़गांव में ली अंतिम सांस

मशहूर एक्टर, डायरेक्टर और कॉमेडियन सतीश कौशिक 9 मार्च 2023 को दुनिया को अलविदा कह गए। वे गुड़गांव एक होली पार्टी में शामिल होने गए थे, जहां उन्हें हार्ट अटैक आया और वे बच नहीं सके।

Image credits: Facebook

नई दिल्ली में हुआ था राज कपूर का निधन

राज कपूर का निधन 2 जून 1988 को नई दिल्ली में हुआ था। वे वहां दादा साहब फाल्के अवॉर्ड रिसीव करने गए थे। उन्हें अस्थमा की शिकायत थी और वे लगभग एक महीना दिल्ली AIIMS में भर्ती रहे थे।

Image credits: Facebook