'शहजादा' की बॉक्स ऑफिस पर असफलता के बाद कार्तिक आर्यन का कहना है कि वे अब कभी 'रीमेक नहीं बनाएंगे', ना ही उसमें काम करेंगे।
Image credits: kartik aaryan instagram
Hindi
कार्तिक आर्यन ने दर्शकों पर जताई राय
कार्तिक आर्यन ( Kartik Aaryan ) का मानना है कि दर्शक अब फ्रेश कंटेट ही चाहते हैं। वो जो कुछ देख चुके हैं उसके लिए पेमेंट नहीं करना चाहते हैं।
Image credits: kartik aaryan instagram
Hindi
तेलुगु फिल्म की रीमेक थी कार्तिक आर्यन की शहजादा
कार्तिक आर्यन ने 'शहजादा' ( Shehzada ) मूवी में लीड रोल प्ले किया था, जो 2020 की तेलुगु फिल्म 'अला वैकुंठपूर्मुलु' ( Ala Vaikunthapurramulo ) की रीमेक थी।
Image credits: kartik aaryan instagram
Hindi
रीमेक के खिलाफ हुए कार्तिक आर्यन
कार्तिक और कृति सेनन ( Kartik,Kriti Sanon) स्टारर यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पिट गई थी । वहीं एक नए इंटरव्यू में कार्तिक ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि वह आगे से रीमेक नहीं करेंगे।
Image credits: kartik aaryan instagram
Hindi
कार्तिक आर्यन को शूटिंग शेड्यल में नहीं हुआ अहसास
कार्तिक आर्यन ने कहा कि रीमेक करते समय मुझे एक अलग तरह का एक्सपीरिएंस हो रहा था। पिक्चराइजेशन के दौरान मुझे इस बारे में कुछ अंदाज़ा नहीं हुआ था।
Image credits: kartik aaryan instagram
Hindi
कार्तिक आर्यन का रीमेक से हुआ मोहभंग
कार्तिक ने कहा कि “यह एक बड़ी बात है, क्योंकि एक रीमेक तो आता है, आप जानते हैं, एक स्क्रिप्ट होती है, जो रीमेक होती है। लेकिन मैंने तय कर लिया है कि मैं अब इसे रिफ्यूज करूंगा
Image credits: kartik aaryan instagram
Hindi
कार्तिक आर्यन की सत्यप्रेम की कथा हुई सुपरहिट
कार्तिक आर्यन ( Kartik Aaryan) को आखिरी बार कियारा आडवाणी ( Kiara Advani ) के साथ 'सत्यप्रेम की कथा' ( Satya Prem Ki Katha) में देखा गया था । ये मूवी दर्शकों को पसंद आई थी।