Bollywood

Gadar 2 की रिलीज़ के पहले आखिर किस बात पर भड़क गए सनी देओल

Image credits: Facebook

गदर 2 के प्रमोशन में जुटे सनी देओल

सनी देओल ने गदर 2 के प्रमोशन के दौरान बॉलीवुड हीरो के लुक, उसके स्टाइल और डांसिंग स्किल पर डिटेल में चर्चा की है ।

Image credits: Facebook

सनी देओल ने मेल एक्टर के बाल मुंडवाने पर किया रिएक्ट

सनी देओल ने हाल ही में मेल एक्टर के बॉडी के पूरे बाल रिमूव कराने पर रिएक्ट करते हुए उनकी तुलना लड़कियों से की है।

Image credits: Facebook

सनी देओल ने चिकने एक्टर्स को बताया लड़की

सनी देओल ने कहा कि जब वे अपने शरीर के बाल मुंडवाते हैं तो मुझे बहुत शर्म आती है, वे लड़कियों की तरह दिखते हैं ।

Image credits: Facebook

एक्टिंग के लिए बॉडी की जरुरत नहीं : सनी देओल

 सनी देओल ने कहा कि उन्हें सिक्स-पैक एब्स और डांसिंग में कभी दिलचस्पी नहीं थी, उन्होंने कहा, “मैं एक्टर हूं बॉडी बिल्डर नहीं। हम यहां एक्टिंग करने आए हैं, बॉडी बिल्डिंग करने नहीं।'

Image credits: Facebook

सनी देओल ने नहीं दी डांस को अहमियत

सनी देओल ने कहा कि आज जिसकी पास सिक्स पैक बॉडी है, वो अच्छा डांस कर लेता है, उसे लगता है कि वो हीरो बन सकता है।

Image credits: Facebook

सनी देओल की है दमदार पर्सनालिटी

सनी देओल की घातक, घायल, दामिनी में उनका गुस्सैल युवक का किरदार बेहद पसंद किया गया था। इसमें उनकी दमदार बॉडी ने रोल को असरदार बनया था, हालांकि ये उनका नेचुरल फिजिक है। 

Image credits: Instagram

सनी देओल ने बॉलीवुड पर साधा निशाना

सनी देओल ने बॉलीवुड में रीमेक फिल्मों पर निशाना साधा है, सनी ने कहा कि इंडस्ट्री नई कहानियां बनाने के बजाय  कॉपी करने में लगा हुआ है।

Image credits: instagram

सनी देओल को फिल्म इंडस्ट्री में हुए 40 साल

सनी देओल सीनियर एक्टर धर्मेंद्र के बड़े बेटे हैं । वे तकरीबन चार दशकों से फिल्म इंडस्ट्री में हैं। एक्टर ने 1983 में आई फिल्म बेताब से डेब्यू किया था।

Image credits: Facebook