मौत से जंग जीते इन 6 Celeb के बच्चे, 1 की बेटी रही 100 दिन अस्पताल में
Bollywood Aug 06 2023
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
100 दिन अस्पताल में रही प्रियंका चोपड़ा की बेटी
प्रियंका चोपड़ा की बेटी मालती प्री-मैच्योर बेबी थी। पैदा होने के बाद उसकी कंडीशन इतनी खराब थी कि उसे 100 दिन तक अस्पताल में रखना पड़ा था। अब वो ठीक है।
Image credits: instagram
Hindi
बेटी को लेकर उम्मीद खो बैठी थी प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि वह अपनी बेटी को क्रिटिकल कंडीशन में देखकर उसके बचने की उम्मीद खो बैठी थी।
Image credits: instagram
Hindi
बिपाशा बसु का छलाक दर्द
बिपाशा बसु ने खुलासा किया कि बेटी देवी को जन्म के समय दिल में 2 छेद थे, जिसकी ओपन हार्ट सर्जरी की गई। जब उन्हें बेटी की इस बीमारी के पता चला तो वह बहुत डर गई थी।
Image credits: instagram
Hindi
शाहरुख खान का बेटा अबराम
शाहरुख खान का सबसे छोटा बेटा अबराम भी प्री-मैच्योर बेबी है। समय से पहले पैदा होने की वजह से उनकी हालात काफी गंभीर थी, लेकिन वह फिट है।
Image credits: instagram
Hindi
90 दिन अस्पताल में रहा दीया मिर्जा का बेटा
दीया मिर्जा ने खुलासा किया था उनका बेटा अव्यान समय से 3 महीने पहले पैदा हुआ था। उसे नेक्रोटाइजिंग एंटरोकोलाइटिस बीमारी थी और वो 90 दिन तक एनआईसीयू में रहा था।
Image credits: instagram
Hindi
करन जौहर के दोनों बच्चे प्री-मैच्योर बेबी
करन जौहर सरोगेसी के जरिए पिता बने और उन्होंने इस खबर को छुपाकर रखा था। दरअसल, उनके बच्चे प्री-मैच्योर थे और वो नहीं चाहते थे उनकी हालत के बारे में किसी को भी पता चले।
Image credits: instagram
Hindi
इमरान हाशमी के बेटे के कैंसर
इमरान हाशमी को बेटे अयान के कैंसर की पांचवीं स्टेज का पता चला था। हालांकि, उन्होंने अपने बेटे का हर संभव इलाज कराया और करीब 5 साल बाद वह ठीक हो पाया।