दोस्ती-दुश्मनी फिर FRIENDSHIP, बॉलीवुड के 12 जिगरी दोस्तों की कहानी
Hindi

दोस्ती-दुश्मनी फिर FRIENDSHIP, बॉलीवुड के 12 जिगरी दोस्तों की कहानी

रोहित शेट्टी-अजय देवगन
Hindi

रोहित शेट्टी-अजय देवगन

रोहित शेट्टी-अजय देवगन की दोस्ती के बारे में सभी जानते हैं, पर फिल्म दिलवाले में रोहित ने शाहरुख खान को कास्ट किया तो दोनों के बीच मनमुटाव हो गया था। हालांकि, बाद में सुलह हो गई।

Image credits: instagram
सलमान खान-शाहरुख खान
Hindi

सलमान खान-शाहरुख खान

सलमान खान-शाहरुख खान जिगरी दोस्त थे लेकिन ऐश्वर्या राय की वजह से दोनों में झगड़ा हो गया। हालांकि, सालों बाद एक पार्टी में गले मिलकर दोनों फिर दोस्त बन गए।

Image credits: instagram
काजोल-करन जौहर
Hindi

काजोल-करन जौहर

काजोल-करन जौहर की दोस्ती जग जाहिर है। जब करन ने अजय देवगन की फिल्म के साथ अपनी मूवी रिलीज तो काजोल को बुरा लगा और दोनों की दोस्ती में खटास आ गई, लेकिन बाद में दोस्त बन गए।

Image credits: instagram
Hindi

संजय दत्त-सलमान खान

संजय दत्त-सलमान खान जिगरी थे लेकिन बिग बॉस को होस्ट करने को लेकर दोनों की दोस्ती में दरार आ गई थी, लेकिन बाद संजय-सलमान में सुलह हो गई और फिर दोनों दोस्त बन गए।

Image credits: instagram
Hindi

रणवीर सिंह-अर्जुन कपूर

फिल्म गुंडे में रणवीर सिंह -अर्जुन कपूर ने साथ काम किया, लेकिन रोल को लेकर दोनों के बीच मनमुटाव हुआ। शूटिंग के दौरान दोनों के बीच तनातनी रही। हालांकि, बाद में दोस्ती हो गई।

Image credits: instagram
Hindi

फराह खान-शाहरुख खान

फराह-शाहरुख खान जिगरी दोस्त है, लेकिन जब शाहरुख ने फराह के पति की फिल्म में काम करने से मना कर दिया तो दोनों की दोस्ती में दरार आ गई। दोबारा दोस्त बनने में दोनों को 5 साल लगे।

Image credits: instagram
Hindi

अनुष्का शर्मा-कैटरीना कैफ

अनुष्का शर्मा-कैटरीना कैफी अच्छी दोस्त हैं, लेकिन दोनों के बीच मेकअप मैन को लेकर झगड़ा हो गया था। हालांकि, फिल्म जीरो में साथ काम कर दोनों ने फिर से अपना रिश्ता बना लिया।

Image credits: instagram

सनी देओल की तरह 'ढाई किलो का हाथ' फ्लान्ट करते नज़र आए टाइगर श्रॉफ

काजोल की 12 सुपरहिट फ़िल्में, पति संग सिर्फ 3, इस एक्टर संग सबसे ज्यादा

25 करोड़ है काजोल की सालाना कमाई, नेट वर्थ जान उड़ जाएंगे होश

9 बार काजोल की बनी पति संग जोड़ी, HIT से ज्यादा FLOP हुईं फिल्में