Bollywood

सनी देओल की तरह 'ढाई किलो का हाथ' फ्लान्ट करते नज़र आए टाइगर श्रॉफ

Image credits: Our own

टाइगर श्रॉफ की दमदार बॉडी

बॉलीवुड में टाइगर श्रॉफ की गिनती सबसे फिट एक्टर्स  में  की जाती हैं। कॉलर से लेकर कॉव्स तक उनकी बॉडी का हर पार्ट नपा तुला है।

Image credits: Our own

टाइगर श्रॉफ के हाथों में दिखा फिश शेप

टाइगर श्रॉफ हाल ही में वे स्लीवलैस शर्ट में नज़र आए, इस दौरान उनके हाथों और शोल्डर के कट्स देखकर फैंस सरप्राइज हो गए ।

Image credits: Our own

टाइगर श्रॉफ का ज्यादातर वक्त बीतता है जिम में

टाइगर श्रॉफ के बारे में ये बात फेमस है कि वे कुछ नहीं कर रहे होते हैं तो वे वर्क आउट कर रहें होते हैं।

Image credits: Our own

टाइगर श्रॉफ हैं फिटनेस क्रीक

टाइगर श्रॉफ दिन में तकरीबन 10 घंटे तक  वर्क आउट, डांस और स्पोर्टस में व्यस्त रहते हैं।

Image credits: Our own

टाइगर श्रॉफ को पसंद है स्टंट

टाइगर श्रॉफ स्टंट करने से भी नहीं चूकते हैं, एक्टर की फिटनेस उन्हें ऐसा करने के लिए इंस्पायर करती है।

Image credits: Our own

टाइगर श्रॉफ को है स्पोर्टस पसंद

हाल ही में टाइगर श्रॉफ, अक्षय कुमार और वरुण धवन वॉलीबॉल खेलते नज़र आए थे। तीनों की एक क्लिप भी वायरल हो गई थी।

Image credits: tiger shroff instagram

टाइगर श्रॉफ को बॉलीवुड में हुए 9 साल

टाइगर श्रॉफ ने “हीरोपंती” मूवी से बॉलीवुड डेब्यू किया था, ये फिल्म साल 2014 में रिलीज हुई थी।

Image credits: tiger shroff instagram