बॉलीवुड में टाइगर श्रॉफ की गिनती सबसे फिट एक्टर्स में की जाती हैं। कॉलर से लेकर कॉव्स तक उनकी बॉडी का हर पार्ट नपा तुला है।
टाइगर श्रॉफ हाल ही में वे स्लीवलैस शर्ट में नज़र आए, इस दौरान उनके हाथों और शोल्डर के कट्स देखकर फैंस सरप्राइज हो गए ।
टाइगर श्रॉफ के बारे में ये बात फेमस है कि वे कुछ नहीं कर रहे होते हैं तो वे वर्क आउट कर रहें होते हैं।
टाइगर श्रॉफ दिन में तकरीबन 10 घंटे तक वर्क आउट, डांस और स्पोर्टस में व्यस्त रहते हैं।
टाइगर श्रॉफ स्टंट करने से भी नहीं चूकते हैं, एक्टर की फिटनेस उन्हें ऐसा करने के लिए इंस्पायर करती है।
हाल ही में टाइगर श्रॉफ, अक्षय कुमार और वरुण धवन वॉलीबॉल खेलते नज़र आए थे। तीनों की एक क्लिप भी वायरल हो गई थी।
टाइगर श्रॉफ ने “हीरोपंती” मूवी से बॉलीवुड डेब्यू किया था, ये फिल्म साल 2014 में रिलीज हुई थी।
काजोल की 12 सुपरहिट फ़िल्में, पति संग सिर्फ 3, इस एक्टर संग सबसे ज्यादा
25 करोड़ है काजोल की सालाना कमाई, नेट वर्थ जान उड़ जाएंगे होश
9 बार काजोल की बनी पति संग जोड़ी, HIT से ज्यादा FLOP हुईं फिल्में
भुतह बंगला, जिसमें रहने के बाद बॉलीवुड के 3 सुपरस्टार हुए कंगाल