Hindi

25 करोड़ है काजोल की सालाना कमाई, नेट वर्थ जान उड़ जाएंगे होश

Hindi

काजोल का बर्थडे

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल 5 अगस्त को अपना 47वां जन्मदिन मना रही हैं। काजोल एक लग्जरी लाइफ जीती हैं। उनके पास एक्टिंग के अलावा कमाई के कई और सोर्सेज हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

25 करोड़ है काजोल की सालाना कमाई

काजोल की सालाना कमाई करीब 25 करोड़ रुपए बताई जाती है। इसके साथ ही काजोल समाजसेवा के काम भी करती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

चैरिटबल ट्रस्ट भी चलाती हैं काजोल

काजोल Relief Projects India नाम से एक चैरिटबल ट्रस्ट चलाती हैं, जहां अनाथ बच्चों की देखभाल होती है।

Image credits: Instagram
Hindi

मेकअप ब्रांड की ओनर हैं काजोल

काजोल के पास अपना मेकअप ब्रांड है, जिससे वह हर साल 1-2 करोड़ रुपए कमाती हैं। वहीं काजोल एक फिल्म करने के लिए करीब 4 करोड़ चार्ज करती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

स्टेज शो से इतने कमाती हैं काजोल

इसके अलावा काजोल एक ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए 3 करोड़ रुपए और स्टेज शो के लिए 2-3 करोड़ रुपए वसूलती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

काजोल के पास है लग्जरी घर और कार

काजोल का मुंबई में एक लग्जरी घर है, जिसका नाम शिव शक्ती है। इसके अलावा उनके पास ऑडी Q7 कार भी है।

Image credits: Instagram
Hindi

काजोल की नेटवर्थ

काजोल एक्टिंग के अलावा मॉडलिंग, ब्रांड एंडोर्समेंट और अपने बिजनेस से कमाई करती हैं। उनकी नेटवर्थ 240 करोड़ रुपए है।

Image credits: Instagram

9 बार काजोल की बनी पति संग जोड़ी, HIT से ज्यादा FLOP हुईं फिल्में

भुतह बंगला, जिसमें रहने के बाद बॉलीवुड के 3 सुपरस्टार हुए कंगाल

87 साल के धर्मेंद्र ने किया हीरोइन को Kiss तो क्या बोली हेमा मालिनी ?

अभिषेक बच्चन की Ghoomer के 7 जबरदस्त डायलॉग्स, सुनते ही आ जाएगा जोश