Hindi

भुतह बंगला, जिसमें रहने के बाद बॉलीवुड के 3 सुपरस्टार हुए कंगाल

Hindi

कार्टर रोड पर भुतह बंगला

मुंबई कार्टर रोड पर एक बंगला हुआ करता था, जिसकी जगह अब कॉम्पलेक्स बनाया गया है, लेकिन एक वक्त ये बॉलीवुड के 3 सुपरस्टार्स का ठिकाना था, जिसमें रहने के बाद ये स्टार्स कंगाल हो गए।

Image credits: instagram
Hindi

सी फेसिंग बंगले को सबसे पहले भारत भूषण ने खरीदा

यह सी-फेसिंग बंगला पहले एक एंग्लो-इंडियन फैमिली का था। 1950 के शुरुआत में इसे भारत भूषण ने खरीदा था।

Image credits: instagram
Hindi

50 के दशक में भारत भूषण ने दी कई HIT

भारत भूषण को 50 के दशक में बैजू बावरा, मिर्जा गालिब, गेटवे ऑफ इंडिया और बरसात की रात जैसी हिट फिल्मों से बड़ी सफलता मिली।

Image credits: instagram
Hindi

ढलान पर भारत भूषण का करियर

भुतह बंगले में आने के बाद भारत भूषण का करियर ठीक चला और फिर उनकी फिल्में फ्लॉप होने लगी। वे कर्ज में डूब गए और इसके बाद उन्हें बंगला छोड़ना पड़ा।

Image credits: instagram
Hindi

राजेंद्र कुमार को पता चला बंगले के बारे

60 के दशक में राजेंद्र कुमार को इस बंगले के बारे में पता चला। इसकी जर्जर हालत की वजह से यह 60 हजार रुपए में बिक रहा था।

Image credits: instagram
Hindi

बंगला खरीदने राजेंद्र कुमार ने साइन की 3 फिल्में

कहा जाता है कि इस बंगले को खरीदने के लिए रुपया जुटाने राजेंद्र कुमार ने तुरंत बीआर चोपड़ा की 3 फिल्में साइन की थी और इसमें रहने आ गए।

Image credits: instagram
Hindi

राजेंद्र कुमार ने बेटी के नाम पर बंगले का नाम

राजेंद्र कुमार ने बंगले का नाम अपनी बेटी के नाम पर डिंपल रखा। दोस्त मनोज कुमार की सलाह पर उन्होंने घर के कथित अभिशाप से बचने के लिए पूजा कराई।

Image credits: instagram
Hindi

राजेंद्र कुमार की चमकी किस्मत

ये बंगला राजेंद्र कुमार के लिए भाग्यशाली साबित हुआ क्योंकि एक के बाद एक उनकी फिल्में हिट होने लगी और उन्हें जुबली कुमार के नाम से जाना जाने लगा।

Image credits: instagram
Hindi

बदली राजेंद्र कुमार की किस्मत

भारत भूषण की तरह राजेंद्र कुमार की किस्मत भी बदल गई। 1968-69 के आसपास, उनकी फिल्में फ्लॉप होने लगीं और वह आर्थिक सकंट में आ गए। वे घर बेचने के लिए मजबूर हो गए।

Image credits: instagram
Hindi

70 के दशक में राजेश खन्ना ने इस बंगले को खरीदा

70 के दशक में इस घर को राजेश खन्ना ने खरीदा। इस बंगले में आते ही लगातार उनकी 17 फिल्में सुपरहिट रही। उन्हें सुपरस्टार का तमगा मिला।

Image credits: instagram
Hindi

राजेश खन्ना के लिए अनलकी रहा भुतह बंगला

70 के दशक के अंत तक राजेश खन्ना की फिल्मों ने काम करना बंद कर दिया था। वो फ्लॉप होने लगे अमिताभ बच्चन ने बॉलीवुड में जगह बना ली। राजेश खन्ना अंतिम सांस तक इसी बंगले में रहे।

Image Credits: instagram