Bollywood

2 बीवियां, 6 बच्चे, 13 पोते-पोतियां, कुछ ऐसी है धर्मेन्द्र की फैमिली

Image credits: Facebook

काफी बड़ा है धर्मेन्द्र का परिवार

धर्मेन्द्र का परिवार काफी बड़ा है। यह उनके पिता केवल कृष्ण देओल और मां सतवंत कौर से शुरू होता है, जिनके 6 बच्चे संतोष, धर्मेन्द्र, सुरिंदर, अजीत सिंह, हमिंदर और सुदर्शन देओल हुए।

Image credits: Instagram

धर्मेन्द्र की दो बीवियां, 6 बच्चे

धर्मेन्द्र ने 2 शादियां की। उनकी पहली शादी प्रकाश कौर से हुई, जिनसे 4 बच्चे सनी, बॉबी, विजेता और अजीता हुए। जबकि दूसरी पत्नी हेमा मालिनी से उनकी दो बेटियां ईशा और अहाना देओल हैं।

Image credits: Instagram

सनी देओल के दो बेटे हैं

धर्मेन्द्र के बड़े बेटे सनी देओल की शादी पूजा देओल से हुई, जिनका असली नाम लिंडा महल है। उनके दो बेटे करण देओल और राजवीर देओल हैं। करण की शादी हाल ही में दृशा आचार्य से हुई।

Image credits: Instagram

धर्मेन्द्र-प्रकाश की बेटी विजेता के दो बच्चे

धर्मेन्द्र और प्रकाश की बेटी विजेता की शादी विवेक गिल से हुई। उनके दो बच्चे प्रेरणा गिल और साहुल हैं।

Image credits: Instagram

धर्मेन्द्र-प्रकाश के छोटे बेटे बॉबी के दो बेटे

धर्मेन्द्र और प्रकाश कौर के छोटे बेटे बॉबी देओल की शादी तान्या आहूजा से हुई, जिनसे उनके दो बेटे आर्यमान और धरम देओल हैं।

Image credits: Instagram

धर्मेन्द्र-प्रकाश की दूसरी बेटी अजीता के दो बच्चे

धर्मेन्द्र और प्रकाश कौर की दूसरी बेटी अजीता देओल की शादी डॉ. करण चौधरी से हुई, जिनमे उनके दो बच्चे हैं। इन बच्चों के नाम निकिता और प्रियंका हैं।

Image credits: Instagram

धर्मेन्द्र-हेमा मालिनी की 2 बेटियां, 5 नाती-नातिन

धर्मेन्द्र- हेमा मालिनी की 2 बेटियां। ईशा की भरत तख्तानी की पत्नी, दो बेटियों राध्या और मिराया की मां। अहाना वैभव वोहरा की पत्नी, उनकी 2 बेटियां एडिया, आस्ट्रिया और बेटा डैरेन हैं।

Image credits: Instagram

धर्मेन्द्र के भाई की अजीत के 3 बच्चे

धर्मेन्द्र के भाई अजीत सिंह देओल की शादी ऊषा से हुई, जिनसे उनके तीन बच्चे अभय देओल, ऋतु अटवाल और वीरता देओल हैं। वीरता के पति रम्मी ढिल्लन हैं और बेटे जय ढिल्लन हैं।

Image credits: Instagram

धर्मेन्द्र के बाकी फैमिली मेंबर्स लाइमलाइट से दूर

धर्मेन्द्र की फैमिली के बाकी मेंबर्स लाइमलाइट से दूर हैं। संतोष, सुरिंदर, हमिंदर और सुदर्शन देओल के परिवारों की ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है।

Image credits: Instagram