फिल्म मेकर Rajkumar Santoshi कों जामनगर अदालत ने चेक बाउंसिंग मामले में दो साल जेल की सजा सुनाई है। उनपर दो करोड़ का जुर्माना भी लगाया है।
एएनआई के मुताबिक, शिकायतकर्ता, जामनगर निवासी कारोबारी और शिपिंग मैग्नेट अशोक लाल ने दावा किया कि संतोषी ने उन्हें 10 लाख रुपये के 10 चेक दिए थे, जो बाउंस हो गए थे।
अशोक लाल के वकील पीयूष भोजानी ने मीडिया एजेंसी एएनआई से राजकुमार को हुई सज़ा को कंफर्म किया था।
राजकुमार संतोषी के वकील बिनेश पटेल ने एक ऑफीशियल स्टेटमेंट में कहा है कि हमने अदालत से अपरकोर्ट में अपील के लिए वक्त मांगा था ।
पीड़ित की अपील पर अदालत ने अपने फैसले पर 30 दिनों के लिए स्टे दिया है। इसके साथ ही संतोषी को जमानत भी दे दी है।
संतोषी के वकील ने कहा कि "प्रॉसीक्यूशन ने यह साबित करने के लिए कोई दस्तावेजी सबूत पेश नहीं किए हैं कि मेरे क्लाइंट ने उनसे पैसे लिए थे।
वकील के मुताबिक राजकुमार संतोषी को इस रकम के बारे में कोई इंफर्मेशन नहीं है। सज़ा के खिलाफ अपर कोर्ट में अपील करेंगे ।
राजकुमार संतोषी पीरियड ड्रामा लाहौर 1947 में सनी देओल, प्रीति जिंटा के साथ डायरेक्शन में वापसी कर रहे हैं,