Hindi

जेल जाने से ऐसे बचे Rajkumar Santoshi, करोड़ों का लगा था जुर्माना

Hindi

संतोषी को सुनाई गई दो साल की सज़ा

फिल्म मेकर Rajkumar Santoshi  कों जामनगर अदालत ने चेक बाउंसिंग मामले में दो साल जेल की सजा सुनाई है। उनपर दो करोड़ का जुर्माना भी लगाया है।  

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

एक करोड़ के चेक हुए बाउंस

एएनआई के मुताबिक, शिकायतकर्ता, जामनगर निवासी कारोबारी और शिपिंग मैग्नेट अशोक लाल ने दावा किया कि संतोषी ने उन्हें 10 लाख रुपये के 10 चेक दिए थे, जो बाउंस हो गए थे।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

अशोक लाल के वकील ने दी इंफर्मेशन

अशोक लाल के वकील पीयूष भोजानी ने मीडिया एजेंसी एएनआई से राजकुमार को हुई सज़ा को कंफर्म किया था।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

संतोषी के वकील ने दी अपडेट

राजकुमार संतोषी के वकील बिनेश पटेल ने एक ऑफीशियल स्टेटमेंट में कहा है कि हमने अदालत से अपरकोर्ट में अपील के लिए वक्त मांगा था ।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

सजा के साथ ही मिली ज़मानत

पीड़ित की अपील पर अदालत ने अपने फैसले पर 30 दिनों के लिए स्टे दिया है। इसके साथ ही संतोषी को जमानत भी दे दी है।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

अभियोजन पक्ष पर उठाए सवाल

संतोषी के वकील ने कहा कि "प्रॉसीक्यूशन ने यह साबित करने के लिए कोई दस्तावेजी सबूत पेश नहीं किए हैं कि मेरे क्लाइंट ने उनसे पैसे लिए थे।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

संतोषी को बताया निर्दोष

वकील के मुताबिक राजकुमार संतोषी को इस रकम के बारे में कोई इंफर्मेशन नहीं है। सज़ा के खिलाफ अपर कोर्ट में अपील करेंगे ।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

फिर नज़रआएगी संतोषी और सनी देओल की जोड़ी

राजकुमार संतोषी  पीरियड ड्रामा लाहौर 1947 में सनी देओल, प्रीति जिंटा के साथ डायरेक्शन में वापसी कर रहे हैं,

Image Credits: SOCIAL MEDIA