Bollywood

Gulzar को मिला ज्ञानपीठ पुरस्कार,Oscar सहित ये अवार्ड कर चुके अपने नाम

Image credits: social media

लिरिसिस्ट गुलज़ार को ज्ञानपीठ अवॉर्ड दिए जाने का ऐलान किया गया है ।

Image credits: Getty

रामभद्राचार्य को मिला ज्ञानपीठ पुरस्कार

ज्ञानपीठ कमेटी ने अपने बयान में कहा- यह अवॉर्ड दो लैंगेवेज के प्रख्यात राइटर, संस्कृत जानकार जगद्गुरु रामभद्राचार्य और उर्दू साहित्यकार गुलजार को दिए जाने का फैसला लिया गया है।

Image credits: our own

गुलज़ार के नाम कई अचीवमेंट

ज्ञानपीठ सिलेक्शन कमेटी की प्रेस रिलीज में कहा गया है, गुलजार ने अपनी लंबी यात्रा में साहित्य के क्षेत्र में कई कीर्तिमान रचे हैं।

Image credits: our own

गुलजार ने खोजी नई विधा

गुलज़ार ने बिल्कुल नई स्टाइल 'त्रिवेणी' खोजी है। ये तीन लाइन्स की गैर-मुकफा पोयट्री है।

Image credits: social media

सुपरहिट मूवी का किया डायरेक्शन

गुलज़ार ने की कई शानदार फिल्मों को प्रोड्यूस किया है। उन्होंने परिचय, आंधी, मेरे अपने, मौसम और लेकिन जैसी शानदार फिल्में बनाई हैं।

Image credits: social media

गुलजार को मिले प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स

गुलजार को सबसे प्रतिष्ठित दादा साहब फाल्के पुरस्कार से नवाज़ा जा चुका है। उन्हें, पद्म भूषण, साहित्य अकादमी, ऑस्कर, ग्रैमी  और कई बार राष्ट्रीय फिल्म अवॉर्ड भी दिया जा चुका है।

Image credits: social media

सैम बहादुर के लिखे गाने

गुलजार की बेटी मेघना गुलज़ार ने बीते साल 2023 में रिलीज़ हुई सैम बहादुर को डायरेक्ट किया है। इस मूवी के गाने फेमस गीतकार ने लिखे हैं।

Image credits: social media