14 करोड़ में बनी मूवी, 182 CR कमाए, साल 2024 में आ रहा सीक्वल
Bollywood Apr 16 2024
Author: Rupesh Sahu Image Credits:SOCIAL MEDIA
Hindi
स्त्री मूवी ने की ताबड़तोड़ कमाई
राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर मूवी स्त्री ने 14 करोड़ रुपये के बजट के मुकाबले दुनिया भर में 182 करोड़ रुपये की कमाई की थी
Image credits: social media
Hindi
श्रद्धा कपूर के डूबते करियर को स्त्री ने संभाला
स्त्री की रिलीज़़ के बाद श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टार बन गए थे। पंकज त्रिपाठी की कॉमिक टाइमिंग भी खूब पसंद की गई थी।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
हॉरर कॉमेडी स्त्री' के डायलॉग्स,म्यूजिक दर्शकों को बेहद पसंद आया था।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
अब स्त्री 2 इसी साल 31 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है।
Image credits: social media
Hindi
स्त्री के बाद स्त्री 2 को भी अमर कौशिक ने डायरेक्ट किया है।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
31 अगस्त 2024 को रिलीज़ होगी स्त्री 2
स्त्री 2 इस साल की सबसे अवेटेड रिलीज़ में से एक है। इसका पहला पार्ट ठीक छह साल पहले 31 अगस्त, 2018 को रिलीज़ हुआ था ।
Image credits: social media
Hindi
श्रद्धा कपूर ने शेयर किया था स्त्री 2 का डायलॉग
स्त्री का डायलॉग 'ओ स्त्री कल आना' बेहद पॉप्युलर हुआ था। वहीं स्त्री 2 के ट्रेलर में इसके उलट 'ओ स्त्री रक्षा करना' सुनने को मिला है।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
स्त्री 2 की कहानी में होगा ज़बरदस्त ट्विस्ट
स्त्री 2 की कहानी का प्लॉट भी मध्यप्रदेश के चंदेरी गांव पर बेस्ड होगा। इसबार हॉरर तो शामिल होगा, लेकिन चुडैल की जगह कोई नया किरदार इंट्रोड्यूस कराया जा सकता है।