Hindi

Salman की एक्ट्रेस, डेब्यू से बनी स्टार,छोड़ी इंडस्ट्री, जानें नेटवर्थ

Hindi

लारा दत्ता का बर्थडे

पूर्व मिस यूनिवर्स और बॉलीवुड एक्ट्रेस लारा दत्ता 16 अप्रैल को अपना 46 वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रही हैं।

Image credits: instagram
Hindi

लारा दत्ता का जन्म 16 अप्रैल 1978 को गाजियाबाद में हुआ था।

Image credits: instagram
Hindi

लारा दत्ता ने जीता मिस यूनिवर्स का जीता खिताब

लारा दत्ता ने साल 2000 में मिस यूनिवर्स का खिताब हासिल करके इतिहास रच दिया था। हालांकि उनसे पहले सुष्मिता सेन मिस यूनिवर्स का ताज पहन चुकीं थीं।

Image credits: instagram
Hindi

अक्षय कुमार के साथ लारा दत्ता की डेब्यू मूवी

2003 में अक्षय कुमार, प्रियंका चोपड़ा स्टारर 'अंदाज' से उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके लिए उन्हें फिल्म फेयर का बेस्ट डेब्यू फीमेल एक्ट्रेस का खिताब दिया गया था।

Image credits: Social Media
Hindi

लारा दत्ता की सुपरहिट मूवी

लारा ने सलमान खान के साथ 'पार्टनर' 'नो एंट्री' में काम किया था। एक्ट्रेस ने 'भागम भाग', मस्ती, 'हाउसफुल' जैसी कई हिट फिल्में अपने करियर में दी हैं।

Image credits: instagram
Hindi

टेनिस स्टार से की शादी

लारा दत्ता ने साल 2011 में मशहूर टेनिस प्लेयर महेश भूपति के साथ शादी करके फिल्मों से दूरी बना ली थी।

Image credits: Social Media
Hindi

लारा दत्ता ने की वापसी

लारा दत्ता साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म welcome to newyork और वेब सीरीज 'हंड्रेड' में दिखाई दीं थीं । ग्लैमर वर्ल्ड में उनकी वापसी पर फैंस काफी एक्साइटेड हो गए थे।

Image credits: Social Media
Hindi

लारा दत्ता सोशल मीडिया पर देती है फिटनेस टिप्स

लारा दत्ता भले ही फिल्मों से दूर हैं, लेकिन ब्रांड प्रमोशन और सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए वे तगड़ी कमाई करती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

लारा दत्ता की नेटवर्थ

टीवी 9 की रिपोर्टस के मुताबिक लारा दत्ता की नेटबर्थ 8 मिलियन के करीब है। वे एक फिल्म के लिए 2 से 3 करोड़ की फीस लेती हैं।

Image credits: Social Media

2024 की महाडिजास्टर ! 350 CR की BMCM ने पांचवें दिन जुटाई इतनी चिल्लर

106 दिन, 1400Cr+ खर्च और BO पर इतनी हुई बॉलीवुड फिल्मों से कमाई

Salman के घर फायरिंग थी पब्लिसिटी स्टंट? Khan फैमिली ने दिया रिप्लाई

सलमान खान की 6 सबसे महंगी प्रॉपर्टीज, दुबई में भी है भाई का लग्जरी घर