पूर्व मिस यूनिवर्स और बॉलीवुड एक्ट्रेस लारा दत्ता 16 अप्रैल को अपना 46 वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रही हैं।
लारा दत्ता ने साल 2000 में मिस यूनिवर्स का खिताब हासिल करके इतिहास रच दिया था। हालांकि उनसे पहले सुष्मिता सेन मिस यूनिवर्स का ताज पहन चुकीं थीं।
2003 में अक्षय कुमार, प्रियंका चोपड़ा स्टारर 'अंदाज' से उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके लिए उन्हें फिल्म फेयर का बेस्ट डेब्यू फीमेल एक्ट्रेस का खिताब दिया गया था।
लारा ने सलमान खान के साथ 'पार्टनर' 'नो एंट्री' में काम किया था। एक्ट्रेस ने 'भागम भाग', मस्ती, 'हाउसफुल' जैसी कई हिट फिल्में अपने करियर में दी हैं।
लारा दत्ता ने साल 2011 में मशहूर टेनिस प्लेयर महेश भूपति के साथ शादी करके फिल्मों से दूरी बना ली थी।
लारा दत्ता साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म welcome to newyork और वेब सीरीज 'हंड्रेड' में दिखाई दीं थीं । ग्लैमर वर्ल्ड में उनकी वापसी पर फैंस काफी एक्साइटेड हो गए थे।
लारा दत्ता भले ही फिल्मों से दूर हैं, लेकिन ब्रांड प्रमोशन और सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए वे तगड़ी कमाई करती हैं।
टीवी 9 की रिपोर्टस के मुताबिक लारा दत्ता की नेटबर्थ 8 मिलियन के करीब है। वे एक फिल्म के लिए 2 से 3 करोड़ की फीस लेती हैं।