Hindi

सलमान खान की 6 सबसे महंगी प्रॉपर्टीज, दुबई में भी है भाई का लग्जरी घर

Hindi

सलमान खान के पास इतनी संपत्ति!

सलमान खान बॉलीवुड ही नहीं, भारत के सबसे अमीर एक्टर्स में से एक हैं। रिपोर्ट्स की मानें उनके पास आज की तारीख में 2900 करोड़ की संपत्ति है।

Image credits: Social Media
Hindi

कई महंगी प्रॉपर्टीज के मालिक हैं सलमान खान

सलमान खान के पास कई महंगी प्रॉपर्टीज हैं। फिर चाहे मुंबई में उनका गैलेक्सी अपार्टमेंट हो या फिर दुबई में लग्जरी हाउस। जानिए सलमान की सभी महंगी संपत्तियों के बारे में...

Image credits: Social Media
Hindi

गैलेक्सी अपार्टमेंट

मुंबई के बांद्रा वेस्ट में यह वो प्रॉपर्टी है, जहां सलमान खान परिवार समेत रहते हैं। बताया जाता है कि इस अपार्टमेंट में स्थित उनके फ़्लैट की कीमत करीब 16 करोड़ रुपए है।

Image credits: Social Media
Hindi

पनवेल फार्महाउस

पनवेल में सलमान का फार्महाउस है, जिसे अर्पिता फार्म्स नाम से भी जाना जाता है। यहां पूल, जिम और अस्तबल जैसी सुविधाएं हैं। बताया जाता है कि इस फार्महाउस की कीमत लगभग 80 करोड़ रुपए है।

Image credits: Social Media
Hindi

मुंबई के बांद्रा में लग्जरी फ़्लैट

मुंबई के बांद्रा में सलमान का ट्रिपलेक्स फ़्लैट है, जिसकी कीमत लगभग 30 करोड़ बताई जाती है। इस 4 BHK फ़्लैट में स्विमिंग पूल, पार्टी हॉल और कई फ्लोर में फैला लिविंग एरिया है।

Image credits: Social Media
Hindi

लग्जरी होटल ला रहे सलमान खान

सलमान खान बांद्रा के कार्टर रोड पर एक लग्जरी होटल ला रहे हैं। इस 19 मंजिला होटल की कीमत का खुलासा नहीं हुआ। लेकिन इसमें स्विमिंग पूल और जिम जैसी सुविधाएं शामिल कीई जाएंगी।

Image credits: Social Media
Hindi

गोरई बीच हाउस

ख़बरों की मानें तो मुंबई के गोरई में सलमान खान की बीच प्रॉपर्टी है, जिसकी कीमत लगभग 100 करोड़ रुपए बताई जाती है। इस प्रॉपर्टी में जिम, स्विमिंग पूल और मूवी थिएटर जैसी सुविधाएं हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

दुबई में लग्जरी घर

कथिततौर पर सलमान खान के पास दुबई के बुर्ज खलीफा के नजदीक द एड्रेस डाउनटाउन में लग्जरी हाउस है। हालांकि, इसकी कीमत का खुलासा नहीं हुआ है।

Image credits: Social Media

Chamkila ही नहीं Dharmendra के सुपरस्टार भाई की सेट पर हुई थी हत्या

अब फीमेल के Fun करने का वक्त ! Vidya Balan की है ये डिमांड

SRK-आमिर की NO, नापसंद STARS संग बनी मूवी, मचा वो बवाल BO पर आया तूफान

Swastika Mukherjee की लीक हुई क्लिप, इंटरनेट पर हुई वायरल