Hindi

Salman के घर फायरिंग थी पब्लिसिटी स्टंट? Khan फैमिली ने दिया रिप्लाई

Hindi

सलमान खान के घर हुई दनादन फायरिंग ने फैंस को चिंता में डाल दिया है।

Image credits: instagram
Hindi

पब्लिसिटी स्टंट थी फायरिंग ?

इंटरनेट पर ये बातें खूब वायरल हो रही हैं कि सलमान खान के घर पर हुई फायरिंग एक पब्लिसिटी स्टंट था।

Image credits: Social Media
Hindi

खान फैमिली अफवाहों पर किया रिएक्ट

इन तमाम खबरों के बाद खान फैमिली ने रिएक्ट किया है। एक ऑफीशियली स्टेटमेंट में कहा गया है कि पब्लिसिटी स्टंट की बातें सही नहीं हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

खान फैमिली ने झूठे स्टेटमेंट को बताया दुर्भाग्यजनक

"दुर्भाग्य से हमारी फैमिली के करीबी होने का दावा करने वाले और स्पोक पर्सन होने का दिखावा करने वाले कुछ लोग मीडिया में अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं।

Image credits: Our own
Hindi

खान फैमिली घटना को बताया रियल

 सलमान खान की फैमिली ने कहा कि  कुछ लोगों ने फायरिंग को पब्लिसिटी स्टंट बता दिया है ये दुर्भाग्यजनक है, इसमें कोई सच्चाई नहीं है ।

Image credits: instagram
Hindi

हमले के वक्त घर पर थे सलमान खान

सोमवार, 14 अप्रैल की सुबह दो अज्ञात बंदूकधारियों ने मुंबई के बांद्रा में गैलेक्सी अपार्टमेंट में गोलीबारी की थी। इस समय सलमान खान और उनके माता पिता घर में मौजूद थे।

Image credits: social media
Hindi

अरबाज खान ने भी दी सफाई

इसके बाद अरबाज खान ने अपनी फैमिली की ओर से एक स्टेटमेंट जारी किया था, जिसमें कहा गया है कि वे भी इससे अछूते नहीं हैं और जांच में मुंबई पुलिस का सपोर्ट कर रहे हैं।

Image credits: Our own
Hindi

सलमान खान के घर के बाहर दो संदिग्ध भईआरोपी रेकी करते नज़र आए थे।

Image credits: Social Media

सलमान खान की 6 सबसे महंगी प्रॉपर्टीज, दुबई में भी है भाई का लग्जरी घर

Chamkila ही नहीं Dharmendra के सुपरस्टार भाई की सेट पर हुई थी हत्या

अब फीमेल के Fun करने का वक्त ! Vidya Balan की है ये डिमांड

SRK-आमिर की NO, नापसंद STARS संग बनी मूवी, मचा वो बवाल BO पर आया तूफान