2 गोली लगीं,कार लेकर पहुंचे अस्पताल,ऋतिक रोशन के पापा ने डॉन को दी मात
Hindi

2 गोली लगीं,कार लेकर पहुंचे अस्पताल,ऋतिक रोशन के पापा ने डॉन को दी मात

पहली मूवी से स्टार बने ऋतिक और अमीषा
Hindi

पहली मूवी से स्टार बने ऋतिक और अमीषा

कहो ना प्यार है, मूवी ब्लॉक बस्टर साबित हुई थी। इस फिल्म से ऋतिक रोशन और अमीषा पटेल की जोड़ ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था।

Image credits: instagram
रोशन हुए कामयाब, डॉन की चढ़ी त्यौरियां
Hindi

रोशन हुए कामयाब, डॉन की चढ़ी त्यौरियां

जनवरी 2000 राकेश रोशन  के लिए अच्छी नहीं रहा था। एक तरफ जहां ऋतिक अपनी पहली ही फिल्म की रिलीज के साथ स्टार बन गए थे, वहीं डॉन की निगाह में रोशन फैमिली की कामयाबी चढ़ गई थी।

Image credits: instagram
राकेश रोशन पर चलीं गोलियां
Hindi

राकेश रोशन पर चलीं गोलियां

राकेश रोशन से अंडरवर्ल्ड ने एक अनोखी  डिमांड कर दी,  इंकार के बाद उनके मुंबई ऑफिस के बाहर दिनदहाड़े गोली मार दी गई थी। 

Image credits: instagram
Hindi

फिल्मी स्टाइल में हॉस्पिटल पहुंचे राकेश रोशन

राकेश रोशन को हमले में  दो गोलियां लगी थीं। इसके बावजूद, वे खुद गाड़ी चलाकर अस्पताल पहुंचे और आखिरकार  अपनी जान बचाने में सफल हो गए ।

Image credits: instagram
Hindi

राकेश रोशन ने बताई हमले की असल वजह

इंटरव्यू में राकेश ने हमले के पीछे की असली वजह का खुलासा किया है। बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए, राकेश ने कहा, "मैंने कभी कोई इशारा नहीं दिया कि ऋतिक DON के लिए फिल्म कर सकते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

राकेश रोशन ने बताया-

 वे  यह कहकर टालते रहे थे कि ऋतिक के पास कोई डेट नहीं है, जो किसी भी मामले में सच था। फिर उनके आदमियों ने कहा  कि जो दूसरे डायरेक्टर को डेट दी है, वो हमे देदो । 

Image credits: instagram
Hindi

राकेश ने अंडरवर्ल्ड को किया दो टूक इंकार

राकेश ने बताया कि वे मन बना चुके थे कि अंडकवर्ल्ड स्पांसर फिल्मों में उनका बेटा काम नहीं करेगा। इसके बाद उन्हें इसकी कीमत चुकानी पड़ गई थी।

Image credits: instagram
Hindi

ऋतिक रोशन ने बना लिया था फिल्में छोड़ने का मन

इस घटना के बाद रितिक ने एक बार फिल्में छोड़ने का फैसला कर लिया था। सिमी गरेवाल ने पहले एक इंटरव्यू में कहा था कि वह फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने का मन बना रहे हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

रोशन फैमिली पर बनेगी ड्रक्यूमेंट्री

ऋतिक, रोशन परिवार के साथ डॉक्यू-सीरीज़ द रोशन्स में दिखाई देंगे। ये प्रोजेक्ट उनकी फैमिली की विरासत के बारे में लोगों को बताएगी।

Image credits: instagram

No Makeup में ऐसे दिखते हैं 8 पॉपुलर स्टारकिड्स, PHOTOS देख लगेगा झटका

वो हीरोइन जिसने 13 स्कूल बदले, बोल्ड सीन दिए, फिर 4 बच्चों की बनी मां

PHOTOS: अंदर से इतना आलीशान है परिणीति चोपड़ा का ससुराल, करें होम टूर

बिना मेकअप 60+ इन 8 हीरोइन का लुक, पांचवीं को देख चकरा जाएगा माथा