कहो ना प्यार है, मूवी ब्लॉक बस्टर साबित हुई थी। इस फिल्म से ऋतिक रोशन और अमीषा पटेल की जोड़ ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था।
जनवरी 2000 राकेश रोशन के लिए अच्छी नहीं रहा था। एक तरफ जहां ऋतिक अपनी पहली ही फिल्म की रिलीज के साथ स्टार बन गए थे, वहीं डॉन की निगाह में रोशन फैमिली की कामयाबी चढ़ गई थी।
राकेश रोशन से अंडरवर्ल्ड ने एक अनोखी डिमांड कर दी, इंकार के बाद उनके मुंबई ऑफिस के बाहर दिनदहाड़े गोली मार दी गई थी।
राकेश रोशन को हमले में दो गोलियां लगी थीं। इसके बावजूद, वे खुद गाड़ी चलाकर अस्पताल पहुंचे और आखिरकार अपनी जान बचाने में सफल हो गए ।
इंटरव्यू में राकेश ने हमले के पीछे की असली वजह का खुलासा किया है। बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए, राकेश ने कहा, "मैंने कभी कोई इशारा नहीं दिया कि ऋतिक DON के लिए फिल्म कर सकते हैं।
वे यह कहकर टालते रहे थे कि ऋतिक के पास कोई डेट नहीं है, जो किसी भी मामले में सच था। फिर उनके आदमियों ने कहा कि जो दूसरे डायरेक्टर को डेट दी है, वो हमे देदो ।
राकेश ने बताया कि वे मन बना चुके थे कि अंडकवर्ल्ड स्पांसर फिल्मों में उनका बेटा काम नहीं करेगा। इसके बाद उन्हें इसकी कीमत चुकानी पड़ गई थी।
इस घटना के बाद रितिक ने एक बार फिल्में छोड़ने का फैसला कर लिया था। सिमी गरेवाल ने पहले एक इंटरव्यू में कहा था कि वह फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने का मन बना रहे हैं।
ऋतिक, रोशन परिवार के साथ डॉक्यू-सीरीज़ द रोशन्स में दिखाई देंगे। ये प्रोजेक्ट उनकी फैमिली की विरासत के बारे में लोगों को बताएगी।