कौन है यह हीरोइन, जो 700 करोड़ की 'रामायण' में सूर्पणखा बन कटवाएगी नाक?
Bollywood Feb 10 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Instagram
Hindi
चर्चा में नितेश तिवारी की 'रामायण'
नितेश तिवारी की मेगा बजट फिल्म 'रामायण' लगातार सुर्खियां बटोर रही है। खासकर फिल्म की कास्टिंग को लेकर हर दिन नई जानकारी सामने आ रही है।
Image credits: Instagram
Hindi
फिल्म में कौन करेगी सूर्पणखा का रोल?
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक़, नितेश तिवारी ने सूर्पणखा के रोल के लिए रकुल प्रीत सिंह को अप्रोच किया है। कहा जा रहा है कि दोनों के बीच इस किरदार को लेकर चर्चा चल रही है।
Image credits: Instagram
Hindi
शादी के बाद रकुल की पहली फिल्म हो सकती है 'रामायण'
रिपोर्ट में आगे लिखा है कि अगर सबकुछ प्लान के अनुसार चला तो 'रामायण' वह पहली फिल्म होगी, जिसे जैकी भगनानी से शादी के बाद रकुल प्रीत सिंह शूट करेंगी।
Image credits: Instagram
Hindi
एपिक वर्ल्ड में कदम रखने के लिए एक्साइटेड हैं रकुल
बताया जा रहा है कि रकुल एपिक वर्ल्ड में कदम रखने के लिए एक्साइटेड हैं और जल्दी ही 'रामायण' का पेपरवर्क कंप्लीट करेंगी। वे इस फिल्म को जिंदगी में एक बार मिलने वाला मौक़ा मान रही हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
कौन थी सूर्पणखा?
सूर्पणखा रावण की बहन थी, जिसकी लक्ष्मण जी नाक काटते हैं और फिर जिसके कहने पर रावण सीता का हरण करता है। या यूं कहें कि राम-रावण युद्ध की नींव सूर्पणखा ही रखती है।
Image credits: Instagram
Hindi
कितने बजट में बन रही नितेश तिवारी की 'रामायण'
रिपोर्ट्स की मानें तो नितेश तिवारी की फिल्म 'रामायण' तकरीबन 700 करोड़ रुपए के बजट में बन रही है। फिल्म मार्च में फ्लोर पर आएगी और इसे 2025 में दिवाली पर रिलीज किया जा सकता है।
Image credits: Instagram
Hindi
'रामायण' में कौन क्या किरदार निभा रहा?
चर्चा है कि 'रामायण' में रणबीर कपूर राम, साईं पल्लवी सीता, नवीन पॉलिशेट्टी लक्ष्मण, सनी देओल हनुमान, लारा दत्ता कैकेयी, यश रावण, बॉबी देओल कुंभकर्ण, विजय सेतुपति विभीषण बन रहे हैं।