Hindi

मिथुन चक्रवर्ती को किस बात पर आता था रोना, वजह जान रह जाएंगे हैरान

Hindi

मिथुन चक्रवर्ती अस्पताल में भर्ती

दिग्गज फिल्मस्टार मिथुन चक्रवर्ती अस्पताल में भर्ती हैं। उन्हें सीने में दर्द और बेचैनी की शिकायत के बाद अस्पताल में एडमिट कराया गया है।

Image credits: Faceboook
Hindi

बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर एक्टर्स में शामिल मिथुन दा

मिथुन दा बॉलीवुड के सबसे सफल एक्टर्स में शामिल हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक वक्त था, जब कोई एक्टर उनके साथ काम नहीं करना चाहता था। खुद मिथुन ने यह खुलासा किया था।

Image credits: Faceboook
Hindi

अपने रंग की वजह से परेशान रहते थे मिथुन चक्रवर्ती

मिथुन चक्रवर्ती ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वे अपने रंग की वजह से परेशान रहा करते थे। उनके मुताबिक़, अपना रंग देखकर उन्हें बहुत बुरा लगता था और वे रो पड़ते थे।

Image credits: Faceboook
Hindi

मिथुन चक्रवर्ती के साथ काम नहीं करना चाहता था कोई

मिथुन के मुताबिक़, कोई भी उनके साथ काम नहीं करना चाहता था। क्योंकि लोग उन्हें एक्सेप्टेबल हीरो नहीं मानते थे। सबको यही लगता था कि उनके साथ काम कर उन्हें फेम नहीं मिलेगा।

Image credits: Faceboook
Hindi

जीनत अमान ने की थी मिथुन की तारीफ़

मिथुन के मुताबिक़, जीनत अमान वह पहली एक्ट्रेस थीं, जिन्होंने उनकी तारीफ़ की थी। उन्होंने उन्हें फैंटास्टिक और अच्छा दिखने वाला हीरो बताया था। उसके बाद कभी मिथुन ने पलटकर नहीं देखा।

Image credits: Faceboook
Hindi

मिथुन ने अपने रंग को डांस से दी मात

मिथुन दा के मुताबिक़, उन्हें लगता था कि लोग उनके डांस को देखकर उनका रंग भूल जाएंगे और हुआ भी यही। उनके डांस के आगे लोग उनके रंग को भूल गए।

Image credits: Faceboook
Hindi

आम आदमी के हीरो बन गए थे मिथुन

मिथुन के मुताबिक़, जब वे फिल्मों में आए तो लोगों की उम्मीदें बढ़ गई थीं। सबको लगने लगा था कि गांव और चॉल का लड़का हीरो बन सकता है। उनके मुताबिक़, वे आम आदमी के हीरो बन चुके थे।

Image credits: Faceboook
Hindi

1976 में फिल्मों में आए थे मिथुन चक्रवर्ती

मिथुन ने 1976 में ‘मृगया’ से फिल्मों में डेब्यू किया, जिसके लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड मिला था। बाद में वे 'डिस्को डांसर', 'दलाल', 'गुरु' और 'द कश्मीर फाइल्स' जैसी फिल्मों में दिखे।

Image Credits: Faceboook