Hindi

Valentines Day:मोहब्बत हो तो ऐसी, रियल लाइफ स्टोरी का थिएटर में भौकाल

Hindi

2 States

फेमस राइटर चेतन भगत और अनुष्का भगत बेद क्लोज बॉडिंग रखते हैं। दोनों की लव स्टोरी पर ‘2 स्टेट्स’ फिल्म बनाई गई थी।

Image credits: social media
Hindi

डिफरेंट स्टेट के जोड़े की रियल लाइफ लव स्टोरी

फिल्म ‘2 स्टेट्स’ दो डिफरेंट प्रदेशों में रहने वाले प्रेमी जोड़ों की कहानी कहती है। इसमें आलिया भट्ट और अर्जुन कपूर लीड रोल में थे।

Image credits: social media
Hindi

चेतन भगत ने 2 स्टेटस पर लिखी बुक

चेतन भगत अपनी रियल लव स्टोरी पर 2 स्टेट्स नाम की एक किताब भी लिख चुके हैं।

Image credits: social media
Hindi

Manjhi- The Mountainman

नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर मांझी- द माउंटेनमैन भी रियल स्टोरी पर बेस्ड है । इसमें दशरथ मांझी की पत्नी की पहाड़ से गिरने से मौत हो जाती है। इसके बाद वोे पहाड़ काटकर रास्ता बनाता है।

Image credits: social media
Hindi

राधिका आप्टे- नवाजुद्दीन सिद्दीकी की जोड़ी हुई हिट

मांझी- द माउंटेनमैन मूवी को केतन मेहता ने डायरेक्ट किया है। ये मूवी ज़बरदस्त तरीके से हिट हुई थी।

Image credits: social media
Hindi

ms dhoni the untold story

एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी ( ms dhoni the untold story) में टीम इंडिया के पूर्व कैप्टन धोनी और उनकी गर्ल फ्रेंड प्रियंका झा की लव स्टोरी दिखाई गई है ।

Image credits: social media
Hindi

धोनी की रियल लाइफ लव स्टोरी ने फैंस को किया एक्साइटेड

प्रियंका की एक्सीडेंट में मौत के बाद धोनी का डाउन फॉल और  साक्षी के साथ उनकी रोमांटिक कैमेस्ट्री ने दर्शकों पर गहरा असर डाला था।  

Image credits: social media
Hindi

padman

अक्षय कुमार स्टारर ‘पैडमैन’ भी रियल स्टोरी पर बेस्ड मूवी है । तमिलनाडु निवासी अरुणाचलम मुरुगनाथम और उनकी पत्नी की कहानी पैडमेन में दिखाई गई है।

Image credits: social media
Hindi

मुरुगनाथम को दिया गया पद्मश्री

पैडमैन में मुरुगनाथम अपनी पत्नी को माहवारी से होने वाली बीमारी से बचाने के लिए कम कीमत वाला सेनेटरी पैड बनाते हैं। इसके लिए उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया जा चुका है।

Image credits: social media
Hindi

silasila

अमिताभ बच्चन और रेखा की लव स्टोरी बॉलीवुड की सबसे दिलचस्प जोड़ियों में शुमार की जाती है।

Image credits: social media
Hindi

अमिताभ और रेखा की रियल लाइफ से इंस्पायर थी silasila

सिलसिला में लीड किरदार निभाने वाले अमिताभ और रेखा के प्यार के चर्चे आज भी मशहूर हैं। सिलसिला मूवी में भी रेखा और अमिताभ की जोड़ी खूब पसंद की गई थी।

Image credits: social media

जानिए 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' ने पहले दिन कमाए कितने करोड़?

पति आदित्य धर से 4 गुना अमीर हैं यामी गौतम, जानिए दोनों की नेट वर्थ

कौन है ये स्टार किड, जो 21 साल में 18 फ्लॉप देकर भी हीरो बना हुआ है?

किस हीरोइन ने बॉक्स ऑफिस पर किया इन 7 हीरो का कबाड़ा, अगला नंबर किसका