पति आदित्य धर से 4 गुना अमीर हैं यामी गौतम, जानिए दोनों की नेट वर्थ
Hindi

पति आदित्य धर से 4 गुना अमीर हैं यामी गौतम, जानिए दोनों की नेट वर्थ

मां बनने जा रही यामी गौतम
Hindi

मां बनने जा रही यामी गौतम

बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम मां बनने जा रही हैं। उन्होंने 8 फ़रवरी को 'आर्टिकल 370' के ट्रेलर लॉन्च के दौरान इसका अनाउंसमेंट किया।

Image credits: Social Media
यामी गौतम के पति हैं फिल्ममेकर
Hindi

यामी गौतम के पति हैं फिल्ममेकर

यामी गौतम के पति आदित्य धर फिल्ममेकर हैं। वे 'उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक' का निर्देशन कर चुके हैं। 'आर्टिकल 370' से वे बतौर प्रोड्यूसर जुड़े हैं।

Image credits: Social Media
कितनी है यामी-आदित्य की कुल नेट वर्थ
Hindi

कितनी है यामी-आदित्य की कुल नेट वर्थ

यामी और आदित्य की कुल नेट वर्थ साझा रूप से तकरीबन 70.6 करोड़ रुपए है। खास बात यह है कि यामी गौतम अपने पति आदित्य धर से ज्यादा अमीर हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

यामी-आदित्य की अलग-अलग नेट वर्थ कितनी?

रिपोर्ट्स की मानें तो आदित्य धर के पास जहां लगभग 12.5 करोड़ रुपए की संपत्ति है तो वहीं यामी गौतम करीब 58 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी की मालकिन हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

कहां से होती है यामी गौतम की कमाई?

यामी की कमाई फिल्मों - ब्रांड एंडोर्समेंट से होती है। बताया जाता है कि उन्होंने पिछली फिल्म OMG 2 के लिए 8 CR रुपए लिए थे। ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए उनकी फीस 1.5-2 CR रुपए होती है।

Image credits: Social Media
Hindi

यामी-आदित्य के पास लग्जरी घर

यामी और आदित्य के पास मुंबई के बांद्रा में आलीशान घर है। वहीं, यामी का चंडीगढ़ में भी खूबसूरत घर है, जहां उनके पैरेंट्स रहते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

यानी गौतम के पास ये कीमती चीजें भी

यामी गौतम के पास 15 लाख रुपए का डायमंड नेकलेस है, जो उन्हें विक्की कौशल ने गिफ्ट किया था। उनके पास 99 लाख रुपए की ऑडी Q7 भी है।

Image credits: Instagram
Hindi

कब हुई यामी-आदित्य की शादी?

यामी गौतम ने 'उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक' में लीड रोल निभाया था। इसी फिल्म के सेट पर उन्हें आदित्य धर से प्यार हो गया और 2021 में उन्होंने शादी कर ली।

Image credits: Social Media

कौन है ये स्टार किड, जो 21 साल में 18 फ्लॉप देकर भी हीरो बना हुआ है?

किस हीरोइन ने बॉक्स ऑफिस पर किया इन 7 हीरो का कबाड़ा, अगला नंबर किसका

जया बच्चन की 50 साल की सफल शादी का राज, बोलीं- मैंने अमित जी को कभी...

देश की सबसे बड़ी डिजास्टर मूवी, 3 सुपरस्टार नहीं बचा पाए, 2 हुए बर्बाद