जया बच्चन ने नातिन नव्या नवेली नंदा के पॉडकास्ट 'व्हाट द हेल नव्या' में रिलेशनशिप और डेटिंग पर बात की। इस दौरान उन्होंने पति अमिताभ बच्चन से जुड़ा खुलासा किया।
जया बच्चन ने नव्या के इस सवाल पर कहा, "बुरा व्यवहार रेड फ्लैग (खतरें की घंटी) हो सकता है। लोगों का तू और तुम कहना मुझे पसंद नहीं है। फिर चाहे कोई भी हो।"
बकौल जया, "क्या आपने कभी सुना है कि मैंने कभी तुम्हारे नाना (अमिताभ बच्चन) को तुम कहकर पुकारा हो? मुझे लगता है कि इन चीजों के सचेत प्रयासों की जरूरत है, जो आपकी पीढ़ी नहीं करती।"
जया बच्चन ने आगे कहा, "जब तक आप किसी का सम्मान नहीं करेंगे, तब तक प्यार नहीं होगा। सीमाएं बहुत जरूरी हैं।"
नव्या के सवाल पर जया ने कहा कि उनके लिए प्यार का कम्पेटिबिलिटी, अंडरस्टैंडिंग, एडजस्टमेंट है। उन्होंने आज की जनरेशन को लेकर कहा, "आप लोग रिलेशनशिप में होते हैं, प्यार में नहीं।"
जया बताती हैं, "मुझे याद है कि मेरी सास कहती थीं कि जितना लोगों से कम उम्मीद रखोगे, उतनी ही तुम्हे कम निराशा का सामना करना पड़ेगा। मैंने इसे फॉलो करने की कोशिश की है।"
जया बच्चन कहती हैं, "ख़ुशी सिचुएशन से चाहिए, फीलिंग से आनी चाहिए। ना कि इसकी (किसी से) उम्मीद करने से।"
अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की शादी को 51 साल होने जा रहे हैं। उन्होंने 3 जून 1973 को तब शादी कर ली थी, जब वे अपने करियर की शुरुआती स्टेज में ही थे।