जया बच्चन की 50 साल की सफल शादी का राज, बोलीं- मैंने अमित जी को कभी...
Bollywood Feb 09 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Social Media
Hindi
रिलेशनशिप और डेटिंग पर बोलीं जया बच्चन
जया बच्चन ने नातिन नव्या नवेली नंदा के पॉडकास्ट 'व्हाट द हेल नव्या' में रिलेशनशिप और डेटिंग पर बात की। इस दौरान उन्होंने पति अमिताभ बच्चन से जुड़ा खुलासा किया।
Image credits: Social Media
Hindi
नव्या नंदा ने पूछा- रिलेशनशिप में रेड फ्लैग क्या है?
जया बच्चन ने नव्या के इस सवाल पर कहा, "बुरा व्यवहार रेड फ्लैग (खतरें की घंटी) हो सकता है। लोगों का तू और तुम कहना मुझे पसंद नहीं है। फिर चाहे कोई भी हो।"
Image credits: Social Media
Hindi
अमिताभ बच्चन को जया ने कभी तुम नहीं कहा
बकौल जया, "क्या आपने कभी सुना है कि मैंने कभी तुम्हारे नाना (अमिताभ बच्चन) को तुम कहकर पुकारा हो? मुझे लगता है कि इन चीजों के सचेत प्रयासों की जरूरत है, जो आपकी पीढ़ी नहीं करती।"
Image credits: Social Media
Hindi
प्यार के लिए सम्मान जरूरी : जया बच्चन
जया बच्चन ने आगे कहा, "जब तक आप किसी का सम्मान नहीं करेंगे, तब तक प्यार नहीं होगा। सीमाएं बहुत जरूरी हैं।"
Image credits: Social Media
Hindi
जया बच्चन के लिए क्या है प्यार का मतलब?
नव्या के सवाल पर जया ने कहा कि उनके लिए प्यार का कम्पेटिबिलिटी, अंडरस्टैंडिंग, एडजस्टमेंट है। उन्होंने आज की जनरेशन को लेकर कहा, "आप लोग रिलेशनशिप में होते हैं, प्यार में नहीं।"
Image credits: Social Media
Hindi
जया बच्चन को सास तेजी बच्चन से क्या सलाह मिली थी?
जया बताती हैं, "मुझे याद है कि मेरी सास कहती थीं कि जितना लोगों से कम उम्मीद रखोगे, उतनी ही तुम्हे कम निराशा का सामना करना पड़ेगा। मैंने इसे फॉलो करने की कोशिश की है।"
Image credits: Social Media
Hindi
ख़ुशी सिचुएशन से आनी चाहिए : जया बच्चन
जया बच्चन कहती हैं, "ख़ुशी सिचुएशन से चाहिए, फीलिंग से आनी चाहिए। ना कि इसकी (किसी से) उम्मीद करने से।"
Image credits: Social Media
Hindi
50 साल पहले हुई थी अमिताभ-जया की शादी
अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की शादी को 51 साल होने जा रहे हैं। उन्होंने 3 जून 1973 को तब शादी कर ली थी, जब वे अपने करियर की शुरुआती स्टेज में ही थे।