देश की सबसे बड़ी डिजास्टर मूवी, 3 सुपरस्टार नहीं बचा पाए, 2 हुए बर्बाद
Hindi

देश की सबसे बड़ी डिजास्टर मूवी, 3 सुपरस्टार नहीं बचा पाए, 2 हुए बर्बाद

देओल फैमिली को लगा बड़ा झटका
Hindi

देओल फैमिली को लगा बड़ा झटका

धर्मेंद्र, सनी और बॉबी की फिल्म 'यमला पगला दीवाना: फिर से' बॉक्स ऑफिस पर बड़ी डिजास्टर साबित हुई थी ।

Image credits: social media
'यमला पगला दीवाना: फिर से' का कुल बजट
Hindi

'यमला पगला दीवाना: फिर से' का कुल बजट

बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक, 'यमला पगला दीवाना: फिर से' की मेकिंग में 35 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे।

Image credits: social media
लागत का आधा भी नहीं वसूल पाई  'यमला पगला दीवाना: फिर से'
Hindi

लागत का आधा भी नहीं वसूल पाई 'यमला पगला दीवाना: फिर से'

भारत में 'यमला पगला दीवाना: फिर से' ने 12 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था । वहीं, दुनिया भर में फिल्म का कुल कलेक्शन सिर्फ 15.40 करोड़ रुपये था।

Image credits: social media
Hindi

धर्मेंद्र ने कर दी थी फ्लॉप की भविष्यवाणी

मीडिया से बातचीत के दौरान धर्मेंद्र ने कहा था कि 'यमला पगला दीवाना: फिर से' ने उन्हें रुला दिया था । धर्मेंद्र ने ट्रेलर देखने के बाद सनी देओल से कहा था कि यह फिल्म नहीं चलेगी।

Image credits: social media
Hindi

'यमला पगला दीवाना: फिर से' के सीक्वल से खीचें हाथ

धर्मेंद्र ने कहा कि 'यमला पगला दीवाना: फिर से' बनाना एक बड़ी गलती थी, इसका तीसरा पार्ट बनाने से हम बचते रहे हैं।

Image credits: social media
Hindi

सनी और बॉबी के करियर को लगा झटका

'यमला पगला दीवाना: फिर से' डिजास्टर होने के बाद बॉबी और सनी देओल दोनों का करियर बर्बादी के कगार पर पहुंच गया था।

Image credits: social media
Hindi

देओल ब्रदर की हुई ज़ोरदार वापसी

सनी देओल की गदर 2 और बॉबी देओल की एनमिल मूवी ने वापसी कराई है। धर्मेंद्र हमेशा की तरह सदाबहार बने रहे ।

Image credits: social media

हेमा मालिनी का दामाद तो करोड़पति पर बेटी के पास बस इतना ही पैसा

88 साल के धर्मेंद्र ने 64 साल बाद क्यों बदला अपना नाम, जानें New Name

मां बनने वाली हैं 37 साल की ऋचा चड्ढा, पति संग फैन्स को दी गुड न्यूज

Gadar 3 की दमदार कहानी, तारा सिंह फिर उखाड़ेगा हैंड पंप, चलेगा हथौड़ा