Hindi

यूनिक है इन स्टार्स के बच्चों के नाम, जानिए इनका मतलब

Hindi

राम चरण की बेटी क्लिन कारा

राम चरण ने अपनी बेटी का नाम क्लिन कारा कोनिडेला रखा है, जो ललिता सहस्त्रनाम से लिया गया है। नाम ऐसी ऊर्जा का प्रतीक है, जो आध्यात्मिक जागृति लाती है।

Image credits: Instagram
Hindi

रवीना टंडन की बेटी राशा

रवीना टंडन की बेटी का नाम राशाविशाखा है, जो भगवान शिव का एक नाम है।

Image credits: Instagram
Hindi

ऐश्वर्या राय की बेटी आराध्या

ऐश्वर्या राय की बेटी का नाम आराध्या बच्चन है। आराध्या संस्कृत नाम है और इसका अर्थ होता है, जिसकी पूजा की जाए।

Image credits: Instagram
Hindi

अजय देवगन की बेटी न्यासा

अजय देवगन और काजोल ने अपनी बेटी का नाम न्यासा रखा है। यह नाम ग्रीक भाषा से लिया गया है और इसका मतलब नई शुरुआत होता है।

Image credits: Instagram
Hindi

अक्षय कुमार के बच्चे आरव-नितारा

अक्षय कुमार के बेटे का नाम आरव है, जिसका मतलब होता है शांतिपूर्ण। वहीं उनकी बेटी नितारा के नाम का मतलब गहरी जड़ों वाली होता है।

Image credits: Instagram
Hindi

फराह खान के ट्रिप्लेट्स

फराह खान के ट्रिप्लेट्स में बेटी आन्या के नाम का मतलब रूसी में अनुग्रह, दूसरी बेटी दिवा के नाम का मतलब लैटिन में दिव्य और बेटे ज़ार के नाम का अर्थ लैटिन में सम्राट होता है।

Image credits: Instagram
Hindi

फरहान अख्तर की बेटियां अकीरा और शाक्या

फरहान अख्तर और अधुना की एक बेटी का नाम अकीरा है, जिसका अर्थ जापानी में समझदार है। जबकि दूसरी बेटी शाक्या के नाम का मतलब चक्र या एनर्जी सर्किल होता है।

Image credits: Instagram
Hindi

ऋतिक रोशन के बेटे ऋहान और ऋदान

ऋतिक रोशन के एक बेटे का नाम ऋहान है, जिसका अर्थ भगवान का चुना हुआ होता है। जबकि दूसरे बेटे का नाम ऋदान है और इसका अर्थ बड़ा दिल होता है।

Image credits: Instagram
Hindi

करिश्मा कपूर के बच्चे किआन और समायरा

करिश्मा कपूर की बेटी का नाम समायरा है, जिसका अर्थ सुंदरता की देवी होता है। वहीं उनके बेटे किआन के नाम का अर्थ भगवान का आशीर्वाद होता है।

Image credits: Instagram
Hindi

माधुरी दीक्षित के बेटे आरिन और रियान

माधुरी दीक्षित और डॉ. श्रीराम नेने के एक बेटे का नाम आरिन है, जिसका मतलब ताकत होता है, जबकि दूसरे बेटे का नाम रियान है, जिसका अर्थ आयरिश भाषा में राजा होता है।

Image credits: Instagram
Hindi

रणबीर कपूर की बेटी राहा

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने अपनी बेटी का नाम राहा रखा है। इस नाम का मतलब दिव्य पथ या ईश्वर का रास्ता होता है।

Image credits: Instagram
Hindi

रितेश देशमुख के बेटे रियान और राहिल

रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा के एक बेटे का नाम रियान है, जिसका अर्थ लिटिल किंग मेकर होता है, जबकि दूसरे बेटे का नाम राहिल है और इसका मतलब मासूम होता है।

Image credits: Instagram
Hindi

संजय दत्त के बच्चे शाहरान-इकरा

संजय दत्त के बेटे का नाम शाहरान है, जिसका मतलब शूरवीर या फिर योद्धा है। वहीं बेटी का नाम इकरा हिब्रू नाम है, जिसका मतलब होता है सुनाना।

Image credits: Instagram
Hindi

शाहरुख़ खान का बेटा अबराम

शाहरुख़ खान के छोटे बेटे अबराम का नाम यूनिक है। इसका अर्थ मजबूत पकड़ होता है। वैसे इसे पैगम्बर मोहम्मद के एक रूप में भी देखा जाता है।

Image credits: Instagram
Hindi

शिल्पा शेट्टी का बेटा विआन

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के बेटे का नाम विआन है। इस नाम का मलतब जिंदादिल और ऊर्जा से भरपूर होता है।

Image credits: Instagram
Hindi

सुष्मिता सेन की बेटियां रीनी और अलिसिया

सुष्मिता सेन की गोद ली हुईं बेटियों का नाम रीनी और अलिसिया है। रीनी का अर्थ पुनर्जन्म होता है तो वहीं अलिसिया का अर्थ जर्मन में महान होता है।

Image credits: Instagram
Hindi

रणवीर शौरी का बेटा हारून

रणवीर शौरी और कोंकणा सेन शर्मा के बेटे का नाम हारून है, जिसका अर्थ आशा होता है।

Image credits: Instagram

PHOTOS: सलमान खान की इस हीरोइन का बिकनी लुक देख उड़े लोगों के होश

कार्तिक आर्यन की 8 सबसे बड़ी ओपनर फिल्में, इस नं. पर सत्यप्रेम की कथा

गोल्डन गाउन में जाह्नवी कपूर ने दिखाई पतली कमर, SEXY फिगर की 9 PICS

वो 4 साल 15 FLOP और 1 HIT, जब अभिषेक बच्चन का बिगड़ा था BOX OFFICE गेम