Bollywood

वो 4 साल 15 FLOP और 1 HIT, जब अभिषेक बच्चन का बिगड़ा था BOX OFFICE गेम

Image credits: abhishek bachchan instagram

इंडस्ट्री में हुए अभिषेक बच्चन को 23 साल

अभिषेक बच्चन को फिल्म इंडस्ट्री में 23 साल पूरे हो गए हैं। उन्होंने 2000 में फिल्म रिफ्यूजी से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।

Image credits: abhishek bachchan instagram

FLOP रही अभिषेक बच्चन की पहली फिल्म

अभिषेक बच्चन की पहली फिल्म रिफ्यूजी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी। जेपी दत्ता की इस फिल्म में अभिषेक के साथ करीना कपूर लीड रोल में थी।

Image credits: abhishek bachchan instagram

अभिषेक बच्चन के शुरुआती 4 साल

अभिषेक बच्चन के करियर के शुरुआती 4 साल सुपरफ्लॉप रहे। 2000 से 2004 तक उन्होंने लगातार एक के बाद डिजास्टर फिल्में दी।

Image credits: abhishek bachchan instagram

15 फिल्म रही अभिषेक बच्चन की FLOP

अभिषेक बच्चन ने अपने करियर के शुरुआत के 4 साल करीब 15 फिल्में फ्लॉप दी। 2000 में उन्होंने 3 फिल्मे की और तीनों ही फ्लॉप रही।

Image credits: abhishek bachchan instagram

अभिषेक बच्चन की 2001-02 में 3 फिल्में डिजास्टर

अभिषेक बच्चन ने 2001 से 2002 के बीच 3 फिल्में बस इतना सा ख्वाब है, हां मैंने भी प्यार किया, ओम जय जगदीश में काम किया और यह सभी डिजास्टर रही।

Image credits: abhishek bachchan instagram

अभिषेक बच्चन की 2003 में 5 फिल्में हुई सुपरफ्लॉप

2003 में अभिषेक बच्चन ने करीब 5 फिल्में मैं प्यार की दीवानी हूं, मुंबई से आया मेरा दोस्त, कुछ ना कहो, जमीन और एलओसी कारगिल में काम किया।

Image credits: abhishek bachchan instagram

2004 में अभिषेक बच्चन ने दी 5 डिजास्टर

अभिषेक बच्चन ने 2004 में 5 डिजास्टर फिल्में रन, युवा,फिर मिलेंगे, रक्त और नाच में किया था।

Image credits: abhishek bachchan instagram

अभिषेक बच्चन 1 फिल्म रही सुपरहिट

इन चार सालों में अभिषेक बच्चन की महज 1 फिल्म धूम सुपरहिट रही। यशराज फिल्म्स की इस मूवी में जॉन अब्राहम, उदय चोपड़ा, रिमी सेन लीड रोल में थे। फिल्म 2004 में आई थी।

Image credits: abhishek bachchan instagram

अभिषेक बच्चन की कोई थिएटर में नहीं हुई रिलीज

अभिषेक बच्चन ने 2022 तक फिल्मों में एक्टिव रहे। हालांकि, उनकी कई भी फिल्म थिएटर में रिलीज नहीं हुई। उनकी फिल्में लूडो, बॉस बिस्वास, दसवीं सभी ओटीटी पर ही स्ट्रीम हुई।

Image credits: abhishek bachchan instagram