Hindi

55% है कार्तिक आर्यन का BOX OFFICE सक्सेस ग्राफ, अभी तक दी इतनी HIT

Hindi

सत्यप्रेम की कथा में नजर आएंगे कार्तिक आर्यन

कार्तिक आर्यन फिल्म सत्यप्रेम की कथा में नजर आएंगे। फिल्म 29 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म में उनके साथ कियारा अडवाणी हैं। 

Image credits: kartik aaryan instagram
Hindi

12 साल से फिल्म इंडस्ट्री में कार्तिक आर्यन

कार्तिक आर्यन पिछले 12 साल से बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। इन सालों में उन्होंने हिट और फ्लॉप दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर दी।

Image credits: kartik aaryan instagram
Hindi

अच्छा है कार्तिक आर्यन का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड

कार्तिक आर्यन का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड अच्छा रहा है। उनके सक्सेस ग्राफ की बात करें तो वह 54 फीसदी से ज्यादा ही रहा है। उनके खाते में हिट फिल्मों की संख्या ज्यादा है।

Image credits: kartik aaryan instagram
Hindi

2011 में किया था कार्तिक आर्यन ने डेब्यू

कार्तिक आर्यन ने 2011 में फिल्म प्यार का पंचनामा से अपने करियर की शुरुआत की थी। उनकी पहली ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका किया था।

Image credits: kartik aaryan instagram
Hindi

11 फिल्में में किया कार्तिक आर्यन ने काम

कार्तिक आर्यन ने अपने 12 साल के करियर में तकरीबन 11 फिल्मों में काम किया। इनमें से उनका 5 फिल्में फ्लॉप रही बाकी सब बॉक्स ऑफिस पर हिट रही। 

Image credits: kartik aaryan instagram
Hindi

OTT पर भी कार्तिक आर्यन

कार्तिक आर्यन की फिल्में सिनेमाघरों में तो चली ही साथ ही उन्होंने ओटीटी पर भी काम किया। उनकी फिल्में धमाका और फ्रेडी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हुई थी। 

Image credits: kartik aaryan instagram
Hindi

कार्तिक आर्यन की 4 सुपरहिट फिल्में

कार्तिक आर्यन की 4 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही है। इनमें प्यार का पंचनामा 2, सोनूके टीटू की स्वीटी, लुका-छिपी और भूल भुलैया 2 के नाम शामिल हैं।

Image credits: kartik aaryan instagram
Hindi

कार्तिक आर्यन की 5 फिल्में रही FLOP

कार्तिक आर्यन की 5 फिल्में आकाश वाणी, कांची, गेस्ट इन लंदन, लव आजकल और शहजादा बॉक्स ऑफिस पर जमकर पिटीं। ये फिल्में अपनी लागत भी वसूल नहीं कर पाई।

Image credits: kartik aaryan instagram
Hindi

कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फिल्में

कार्तिक आर्यन के पास खाते में कई फिल्में हैं। उनकी अपकमिंग फिल्में है आशिकी 3, किरिक पार्टी रीमेक और कैप्टन इंडिया है। 

Image credits: kartik aaryan instagram

हार्दिक-नताशा ने दिए ऐसे पोज कि भड़क उठे लोग, बोले-शर्म नाम की चीज है?

कौन हैं 'आदिपुरुष' के कुंभकर्ण? वजन 142 Kg, हाइट भी कर देगी हैरान

कौन है ये पाकिस्तानी मुस्लिम, जो 72 हूरें में बना आतंक का मास्टरमाइंड

72 Hoorain के 10 डायलॉग्स, जो बयां करते हैं आतंक की सच्ची कहानी