कौन हैं 'आदिपुरुष' के कुंभकर्ण? वजन 142 Kg, हाइट भी कर देगी हैरान
Bollywood Jun 29 2023
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Instagram
Hindi
'आदिपुरुष' के डायलॉग्स से आहत फिल्म के कुंभकर्ण
'आदिपुरुष' के कुंभकर्ण यानी लवी पजनी ने फिल्म के डायलॉग्स पर आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा है कि हिंदू होने के नाते डायलॉग्स की टपोरी भाषा ने उन्हें भी आहत किया है।
Image credits: Instagram
Hindi
कौन है 'आदिपुरुष' के कुंभकर्ण लवी पजनी
'आदिपुरुष' में कुंभकर्ण का किरदार निभाने वाले लवी पजनी बॉलीवुड और साउथ इंडियन सिनेमा के एक्टर हैं, जो पहले भी कुछ फिल्मों में नजर आ चुके हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
ब्लॉकबस्टर 'बाहुबली' में दिख चुके लवी पजनी
लवी पजनी को एस.एस. राजामौली के निर्देशन में बनी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बाहुबली' में देखा जा चुका है। फिल्म में उन्होंने कालकेय की भूमिका निभाई थी।
Image credits: Instagram
Hindi
लवी पजनी सलमान खान की फिल्म में भी दिखे
लवी पजनी को सलमान खान स्टारर 'राधे : योर मोस्ट वांटेड भाई' में भी देखा जा चुका है, जिसका निर्देशन प्रभु देवा ने किया था।
Image credits: Instagram
Hindi
हाइट के मामले में अमिताभ बच्चन पर भारी लवी
अगर हाइट की बात करें तो लवी पजनी अमिताभ बच्चन पर भारी पड़ते हैं। अमिताभ की हाइट जहां 6 फीट 2 इंच है तो वहीं लवी की ऊंचाई 6 फीट 8 इंच है।
Image credits: Instagram
Hindi
कुंभकर्ण के रोल के लिए लवी ने बढ़ाया वजन
पटियाला के रहने वाले लवी पजनी ने 'आदिपुरुष' में कुंभकर्ण का रोल निभाने के लिए अपना वजन 142 किलो तक बढ़ाया था। इसमें उन्हें 2-3 महीने का वक्त लगा था।
Image credits: Instagram
Hindi
वजन बढ़ाने के लिए लवी पजनी ने क्या किया?
लवी पजनी ने वजन बढ़ाने हैवी वर्कआउट किया। उन्होंने हर दिन डेढ़ लीटर भैंस का दूध, 20-25 अंडे, एक से डेढ़ किलो चिकन, 15-20 रोटी और एक किलो चावल डाइट में शामिल किया।