'आदिपुरुष' के कुंभकर्ण यानी लवी पजनी ने फिल्म के डायलॉग्स पर आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा है कि हिंदू होने के नाते डायलॉग्स की टपोरी भाषा ने उन्हें भी आहत किया है।
'आदिपुरुष' में कुंभकर्ण का किरदार निभाने वाले लवी पजनी बॉलीवुड और साउथ इंडियन सिनेमा के एक्टर हैं, जो पहले भी कुछ फिल्मों में नजर आ चुके हैं।
लवी पजनी को एस.एस. राजामौली के निर्देशन में बनी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बाहुबली' में देखा जा चुका है। फिल्म में उन्होंने कालकेय की भूमिका निभाई थी।
लवी पजनी को सलमान खान स्टारर 'राधे : योर मोस्ट वांटेड भाई' में भी देखा जा चुका है, जिसका निर्देशन प्रभु देवा ने किया था।
अगर हाइट की बात करें तो लवी पजनी अमिताभ बच्चन पर भारी पड़ते हैं। अमिताभ की हाइट जहां 6 फीट 2 इंच है तो वहीं लवी की ऊंचाई 6 फीट 8 इंच है।
पटियाला के रहने वाले लवी पजनी ने 'आदिपुरुष' में कुंभकर्ण का रोल निभाने के लिए अपना वजन 142 किलो तक बढ़ाया था। इसमें उन्हें 2-3 महीने का वक्त लगा था।
लवी पजनी ने वजन बढ़ाने हैवी वर्कआउट किया। उन्होंने हर दिन डेढ़ लीटर भैंस का दूध, 20-25 अंडे, एक से डेढ़ किलो चिकन, 15-20 रोटी और एक किलो चावल डाइट में शामिल किया।