वो 5 फिल्में जो RGV को बनाती हैं ग्रेट डायरेक्टर,बदल डाला ट्रेड
Bollywood Apr 07 2025
Author: Rupesh Sahu Image Credits:SOCIAL MEDIA
Hindi
फिल्मों ने बदला समाज का ट्रेंंड
राम गोपाल वर्मा को लीजेंड फिल्म मेकर के तौर पर देखा जाता है, दरअसल उन्होंने अपने करियर जो मूवी बनाई वो लीक से हटकर थीं, उन्हें केस स्टडी की तरह देखा जाता है।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
राम गोपाल वर्मा का जन्मदिन
भारत के सबसे काबिल डायरेक्टर में शामिल राम गोपाल वर्मा 7 April 2025 को 83 वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रहे हैं। उन्होंने कई आइकॉनिक मूवी बनाई हैं।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
राम गोपाल की सुपरहिट मूवी
रामगोपाल वर्मा ने 3 दर्जन से ज्यादा फिल्मों का डायरेक्शन किया है। लेकिन उनकी चुनिंदा फिल्में ही सुपरहिट हुई हैं। यहां हम उनकी पांच क्लासिक मूवी के बारे में आपको बता रहे हैं।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
सरकार-
2005 की मूवी में अमिताभ बच्चन लीड रोल में थे। कथित तौर पर ये बाल ठाकरे की लाइफ से इंस्पायर थी। उस दौर में ठाकरे फैमिली के बारे में फिल्में बनाने पर कोई सोच भी नहीं सकता था।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
कंपनी-
अजय देवगन, विवेक ओबेरॉय की ये फिल्म मुंबई के अंडर वर्ल्ड के कारनामों पर बेस्ड थी।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
कई नवोदित कलाकारों को कराया इंट्रोड्यूस
भीखू म्हात्रे के किरदार मनोज बाजपेयी को बॉलीवुड में स्थापित कर दिया था। कल्लू मामा के किरदार ने सौरभ शुक्ला के पैर जमा दिए थे। .
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
रंगीला-
जैकी श्रॉफ, आमिर खान और उर्मिला मांतोडकर के साथ रामगोपाल वर्मा ने रंगीला मूवी बनाई थी। इस फिल्म का बाद में हॉलीवुड में रिमेक भी बनाया गया था।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
शिवा-
राम गोपाल वर्मा ने बॉलीवुड शिवा मूवी से अपने करियर की शुरुआत की थी। परेश रावल स्टारर मूवी कोइसे तमिल और हिंदी में शूट किया गया था। ये युवा लड़कों के गुंडागर्दी पर बनाई गई थी। ई