वो डायरेक्टर जिसकी 26 फिल्में फ्लॉप, 3 सुपरहिट, फिर भी लीजेंड का टैग
Hindi

वो डायरेक्टर जिसकी 26 फिल्में फ्लॉप, 3 सुपरहिट, फिर भी लीजेंड का टैग

बॉलीवुड के सबसे काबिल लेकिन फ्लॉप डायरेक्टर
Hindi

बॉलीवुड के सबसे काबिल लेकिन फ्लॉप डायरेक्टर

राम गोपाल वर्मा को बॉलीवुड में बहुत सम्मान दिया जाता हैं। भले ही उनकी ज्यादातर मूवी डिजास्टर साबित हुई हैं, बावजूद इसके उनकी गिनती काबिल निर्देशकों में की जाती है।

Image credits: SOCIAL MEDIA
रामू ने 3 दर्जन से ज्यादा फिल्मों का किया डायरेक्शन
Hindi

रामू ने 3 दर्जन से ज्यादा फिल्मों का किया डायरेक्शन

35 साल के करियर में राम गोपाल वर्मा ने 30 से ज्यादा फिल्मों का डायरेक्शन किया है। हिंदी के अलावा वे तेलुगू मूवी भी निर्देशित कर चुके हैं।

Image credits: SOCIAL MEDIA
लाखों की कमाई में सिमटी पिछली तीन रिलीज
Hindi

लाखों की कमाई में सिमटी पिछली तीन रिलीज

राम गोपाल वर्मा की पिछली तीन फ़िल्मों तो बॉक्स ऑफ़िस पर ₹1 करोड़ भी नहीं कमा पाई हैं। 10 फ़िल्मों में से 6 ऐवरेज से कम कमाई करने वाली मूवी साबित हुई है।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

साउथ इडस्ट्री में भी आजमाई किस्मत

राम गोपाल वर्मा ने एक दर्जन से ज़्यादा तेलुगु और तमिल फ़िल्में निर्देशित की हैं। इस इंडस्ट्री में भी वे कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

रामू ने 90S में दी सुपरहिट मूवी

 शिवा, रंगीला और सत्या जैसी शानदार मूवी का डायरेक्शन किया था। साल 1998 की जेडी चक्रवर्ती, उर्मिला मातोंडकर और मनोज बाजपेयी स्टारर सत्या उनके करियर आखिरी ब्लॉक बस्टर मूवी थी।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

सेमी हिट रही कुछ फिल्में

2000 के दशक में उनकी कई फ़िल्मों की क्रिटिक्स ने तारीफें जरुर की, लेकिन ये सभी बॉक्स ऑफ़िस पर धड़ाम हो गईं, कंपनी, जंगल और सरकार फ्लॉप के टैग से बच गईं।

Image credits: Social Media
Hindi

नए दौर के साथ तालमेल नहीं बैठा पाए रामू

आरजीवी के करियर की पिछली रिलीज़ - Ladki: Enter the Girl Dragon बड़ी फ्लॉप साबित हुई थी।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

सरकार ने जगाई उम्मीदें

वहीं 2017 में सरकार के बाद उनके डायरेक्शन में बनी कोई भी फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर ₹1 करोड़ से ज़्यादा नहीं कमा पाई है।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

राम गोपाल वर्मा की ये फिल्में हैं सदाबहार

राम गोपाल को आज भी सिनेमा का आइकॉन माना जाता है। उनकी रंगीला, कंपनी, सरकार और मस्त जैसी फ़िल्में कल्ट क्लासिक मानी जाती हैं।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

बॉलीवुड को दिए कमाल के एक्टर-डायरेक्टर

अनुराग कश्यप, मनोज बाजपेयी और उर्मिला मातोंडकर जैसे कलाकारों को राम गोपाल वर्मा की खोज माना जाता है।

Image credits: SOCIAL MEDIA

वो डायरेक्टर जिसे Underworld ने मारी गोली, फिर पुलिस बनी खौफ की वजह

बिना मेकअप ऐसी दिखती हैं Salman Khan की 8 हीरोइन, पहचान नहीं पाएंगे

55+ हैं सलमान खान की 5 हीरोइन, एक का बढ़ गया इतना वजन, पहचानना मुश्किल

वो 13 हीरो, जिन्होंने विलेन बनने के बाद दी करियर की सबसे कमाऊ फिल्म