एनिमल मूवी के ट्रेलर के बाद से ही इस मूवी को लेकर दर्शकों में ज़बरदस्त एक्साइटमेंट बरकरार है । देश में 4 राज्यों में इलेक्शन रिजल्ट के दिन फिल्म ने बंपर कलेक्शन किया है।
1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म में रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना ही नहीं तृप्ति डिमरी, शक्ति कपूर और प्रेम चोपड़ा ने भी अहम रोल निभाए हैं।
Sacnilk.com के मुताबिक, एनिमल ने ओपनिंग डे पर 63.8 करोड़ कमाए थे। हिंदी: 54.75 करोड़ रुपए, तेलुगु: 8.55 करोड़, तमिल: 40 लाख रुपए, कन्नड़: 9 लाख रुपए, मलयालम: 1 लाख रुपए शामिल हैं।
रणबीर कपूर स्टारर मूवी ने शनिवार को 66.27 करोड़ की कमाई की है। इसमें हिन्दी: 58.37 करोड़ रुपए तेलुगु: 7.3 करोड़, तमिल: 50 लाख, कन्नड़: 9 लाख, मलालायम: 1 लाख रुपए शामिल हैं।
एनिमल के तीसरे दिन सभी भाषाओं में भारत में 70 करोड़ की कमाई करने की उम्मीद जताई गई है । शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने रविवार तक भारत में 200 करोड़ के क्लब में एंट्री की है।
एनिमल ने वर्ल्ड वाइड 360 करोड़ रुपए कमाए हैं। रमेश बाला ने X पर ये इंफर्मेशन शेयर की है। मेघना गुलजार की सैम बहादुर से टकराने के बावजूद एनिमल बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है।
एनिमल में पिता-पुत्र एक दूसरे की चिंता करते हैं, बेइंतहा प्यार करते हैं। वहीं एक दूसरे से नाराजगी भी जताते हैं। फिल्म में अनिल ने पिता तो रणबीर कपूर ने बेटे का किरदार निभाया है।
बॉबी देओल को कम स्क्रीन टाइम दिए जाने की आलोचना हो रही है। हालांकि गुप्त एक्टर ने अपने चुनिंदा सीन में ही दर्शंकों को प्रभावित किया है।
3 घंटे 21 मिनट लंबी यह फिल्म हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज हुई है।