Hindi

Tripti Dimri की क्यों बनी Sensuous इमेज, एक्ट्रेस का खुलासा

Hindi

एनिमल में दिया बेडरूम सीन

रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल की रिलीज के बाद तृप्ति डिमरी ने इस फिल्म में अपने बोल्ड सीन की वजह से सुर्खियां बटोरी थीं।

Image credits: Instagram
Hindi

तृप्ति बनीं स्टार

विकी विद्या का वो वाला वीडियो और भूल भुलैया 3 जैसी फिल्मों में तृप्ति डिमरी को बेहद ग्मलैरस लुक में देखा गया ।

Image credits: Instagram
Hindi

लोगों के सोचने पर नहीं पड़ता तृप्ति को फर्क

तृप्ति ने हाल ही में एक बातचीत के दौरान खुलासा किया कि वह अपनी बोल्ड इमेज के लिए चिंता नहीं करती है।

Image credits: Instagram
Hindi

तृप्ति डिमरी से पूछा गया तल्ख सवाल

फोर्ब्स इंडिया के साथ बात करते हुए, तृप्ति डिमरी से रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल की रिलीज के बाद उनकी ‘overtly-sexualised’ इमेज के बारे में सवाल किया गया था।

Image credits: Instagram
Hindi

भविष्य के बारे में सोचकर नहीं कर सकते काम

तृप्ति डिमरी ने कहा कि "कल आप पीछे मुड़कर देख सकते हैं और ऐसा कह सकते हैं, 'अरे, ये एक गलती थी'। लेकिन हमे तो आज मैं जीना है

Image credits: Instagram
Hindi

पूरी ईमानदारी से काम करने का होता है कमिटमेंट

एक्ट्रेस डिमरी ने कहा कि उस पल में आप एकदम वही कर रहे थे, जिसकी डिमांड थी। सच कहें तो मौजूदा वक्त में आप ऑनेस्ट थे।

Image credits: @Tripti Dimri instagram
Hindi

जब जैसी डिमांड, वैसा करती हैं परफॉर्म

एनिमल एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें कोई किरदार या कहानी पसंद आती है, तो वह उसमें अपना सौ फीसदी देना चाहती हैं। उन्होंने अपना बेस्ट देने में ही भरोसा करना चाहती है।

Image credits: Social Media

Chhaava में किसने निभाया कौन सा रोल, देखें 8 PHOTOS

30 बार गिरे,100 टांके लगे,प्लास्टिक सर्जरी हुई,सैफ अली के साथ उस दिन.

बिना मेकअप ऐसी दिखती हैं B-Town की 5 न्यू मॉम्स, पहचानना होगा मुश्किल

23 जनवरी, वो तारीख जब रिलीज हुईं 7 फ़िल्में, 2 को छोड़ कोई फ्लॉप नहीं!