सैफ अली खान पर हुए जानलेवा हमले के बाद वे अब पूरी तरह स्वस्थ हैं। लीलावती हॉस्पिटल से उन्हें छुट्टी मिल गई है।
सैफ अली खान 6 दिन हॉस्पिटल में रहे, लेकिन जब वो बाहर आए तो लोग चौंक गए । दरअसल वे एकदम फिट एंड फाइन अंदाज में बाहर निकले थे।
ये पहली बार नहीं है जब सैफ अली खान की जान पर बन आई हो, इससे पहले एक हादसे में वो मरते- मरते बचे थे।
साल 2000 में, सैफ अली खान क्या कहना फिल्म सेट पर एक बड़े हादसे का शिकार हो गए थे । उस दौरान एक्टर को 100 टांके लगाने पड़े थे।
कॉफी विद करण के पहले सीजन में सैफ अली खान ने खुद इस घटना के बारे में बात की थी. उन्होंने बताया, "मैं हर दिन जुहू बीच पर रैंप पर मोटरसाइकिल जंप की रिहर्सल करता था
सैफ क्या कहना है मूवी में एक सीक्वेंस को शूट करने के लिए खंडाला गए थे, वहां बारिश हो रही थी, कीचड़ था। ये उस तरह की फील्ड नहीं थी जिसपर वो प्रेक्टिस कर रहे थे।
सैफ अली खान ने आगे कहा, 'मैं उस समय अपनी को-एक्ट्रेस प्रीति जिंटा को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे थे। पहली बार ठीक था, लेकिन मैं इसे कुछ और जोश के साथ दूसरी बार करना चाहता था।
सैफ ने बताया कि उस दौरान उनकी बाइक रैंप पर उतरने से पहले ही फिसल गई और वे हवा में उड़ गए। इस दौरान वे कम से कम 30 बार गिरे
सैफ ने बताया कि उन्हें इस हादसे में गंभीर चोटें आई थी। करीब 100 टांके लगाने पड़े थे। वे एकदम फ्रेंकस्टीन जैसे दिखने लगे थे।
प्रीति जिंटा जो उस समय वहीं मौजूद थीं, उन्होंने कहा कि वे प्लास्टिक सर्जन के इंतजाम के बारे में सोच रहीं थीं।
प्रीति जिंटा को मेडीकल पेपर्स पर साइन करने पड़े थे। सैफ के सिर पर चोट लगी थी लेकिन प्रीति के दिमाग में चल रहा था यदि ये मर गया तो।
क्या कहना के इस हादसे के बाद सैफ अली खान इन चोटों से उबर गए थे। उन्होंने इसके बाद शूटिंग कंपलीट की । ये मूवी हिट साबित हुई थी।