Hindi

30 बार गिरे,100 टांके लगे,प्लास्टिक सर्जरी हुई,सैफ अली के साथ उस दिन.

Hindi

सैफ अली खान को मिली हॉस्पिटल से छुट्टी

सैफ अली खान पर हुए जानलेवा हमले के बाद वे अब पूरी तरह स्वस्थ हैं। लीलावती हॉस्पिटल से उन्हें छुट्टी मिल गई है।

Image credits: Social Media
Hindi

फुल टशन में दिखे सैफ अली खान

सैफ अली खान 6 दिन हॉस्पिटल में रहे, लेकिन जब वो बाहर आए तो लोग चौंक गए । दरअसल वे एकदम फिट एंड फाइन अंदाज में बाहर निकले थे।

Image credits: viralbhayani
Hindi

25 साल पहले मरते-मरते बचे सैफ

ये पहली बार नहीं है जब सैफ अली खान की जान पर बन आई हो, इससे पहले एक हादसे में वो मरते- मरते बचे थे।

Image credits: instagram
Hindi

क्या कहना मूवी की शूटिंग में हुआ हादसा

साल 2000 में, सैफ अली खान क्या कहना फिल्म सेट पर एक बड़े हादसे का शिकार हो गए थे । उस दौरान एक्टर को 100 टांके लगाने पड़े थे।

Image credits: instagram
Hindi

कॉफी विद करण में सैफ ने बताई वो घटना

कॉफी विद करण के पहले सीजन में सैफ अली खान ने खुद इस घटना के बारे में बात की थी. उन्होंने बताया, "मैं हर दिन जुहू बीच पर रैंप पर मोटरसाइकिल जंप की रिहर्सल करता था

Image credits: instagram
Hindi

खंडाला में हुआ सैफ के साथ बड़ा हादसा

सैफ क्या कहना है मूवी में एक सीक्वेंस को शूट करने के लिए खंडाला गए थे, वहां बारिश हो रही थी, कीचड़ था। ये उस तरह की फील्ड नहीं थी जिसपर वो प्रेक्टिस कर रहे थे।

Image credits: instagram
Hindi

रिटेक में बिगड़ गई बात

सैफ अली खान ने आगे कहा, 'मैं उस समय अपनी को-एक्ट्रेस प्रीति जिंटा को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे थे। पहली बार ठीक था, लेकिन मैं इसे कुछ और जोश के साथ दूसरी बार करना चाहता था।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

सैफ अली का बाइक स्टंट

सैफ ने बताया कि उस दौरान उनकी बाइक रैंप पर उतरने से पहले ही फिसल गई और वे हवा में उड़ गए। इस दौरान वे कम से कम 30 बार गिरे

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

सैफ अली खान को लगाने पड़े 100 टांके

सैफ ने बताया कि उन्हें इस हादसे में गंभीर चोटें आई थी। करीब 100 टांके लगाने पड़े थे। वे एकदम फ्रेंकस्टीन जैसे दिखने लगे थे।

Image credits: Social Media
Hindi

हॉस्पिटल में सैफ के साथ मौजूद थी प्रीति जिंटा

प्रीति जिंटा जो उस समय वहीं मौजूद थीं, उन्होंने कहा कि वे प्लास्टिक सर्जन के इंतजाम के बारे में सोच रहीं थीं।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

प्रीति की सूख गई थी जान

प्रीति जिंटा को मेडीकल पेपर्स पर साइन करने पड़े थे। सैफ के सिर पर चोट लगी थी लेकिन प्रीति के दिमाग में चल रहा था यदि ये मर गया तो।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

क्या कहना में सैफ का नेगेटिव रोल

क्या कहना के इस हादसे के बाद सैफ अली खान  इन चोटों से उबर गए थे। उन्होंने इसके बाद शूटिंग कंपलीट की । ये मूवी हिट साबित हुई थी।   

Image credits: SOCIAL MEDIA

बिना मेकअप ऐसी दिखती हैं B-Town की 5 न्यू मॉम्स, पहचानना होगा मुश्किल

23 जनवरी, वो तारीख जब रिलीज हुईं 7 फ़िल्में, 2 को छोड़ कोई फ्लॉप नहीं!

वो डायरेक्टर, जिसकी मूवी ऐसे टूटे लोग कि 50 साल बाद भी ना टूटा रिकॉर्ड

10 कप कॉफी-चिकन खाने वाले 67 के सनी देओल कैसे हैं इतने Fit, जानें