बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक रानी मुखर्जी 46 साल की हो गई हैं। 1978 में मुंबई में जन्मी रानी के पिता भी फिल्म प्रोड्यूसर और डायरेक्टर थे।
2018 में एक चैट शो में रानी मुखर्जी ने पर्सनल लाइफ पर बात करतें हुए कहा था वे हर दिन अपने पति पर गुस्सा करती हूं और उन्हें गालियां देती हैं। हालांकि, बोलते वक्त वे मुस्करा रही थी।
रानी मुखर्जी ने बताया था कि वे पति आदित्य चोपड़ा को प्यार में गालियां देती हैं। उन्होंने कहा था- "अगर मैं किसी को गाली दे रही हूं तो इसका मतलब उसे बहुत प्यार करती हूं।"
रानी मुखर्जी ने 1996 में आई फिल्म राजा की आएगी बारात से डेब्यू किया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी।
पहली फिल्म फ्लॉप होने के बाद रानी मुखर्जी की दूसरी फिल्म 1998 में गुलाम आई। आमिर खान के साथ वाली उनकी यह फिल्म हिट रही थी।
1998 में आई शाहरुख खान और काजोल की फिल्म कुछ कुछ होता है में रानी मुखर्जी भी थी। इस फिल्म ने रानी को रातोंरात स्टार बना दिया था।
रानी मुखर्जी ने 2014 में यशराज फिल्म्स के चेयरमैन आदित्य चोपड़ा से इटली में शादी की थी। कपल की एक बेटी है, जिसका नाम आदिरा है।
शादी के बाद रानी मुखर्जी ने फिल्मों में काम करना कम कर दिया है। अब वह साल में एकाध फिल्म में ही नजर आती हैं।
रानी मुखर्जी ने हर दिल जो प्यार करेगा, नायक, साथिया, चलते चलते, कल हो ना हो, हम तुम, वीर जारा, ब्लैक, कभी अलविदा ना कहना, मर्दानी और मर्दानी 2 जैसी कई फिल्मों में काम किया है।