सारा अली खान ने एक हालिया बातचीत के दौरान उन कट्टरपंथियों को करारा जवाब दिया है, जो उनके मंदिर जाने पर उन्हें भला-बुरा कहते हैं। सारा ने साफ़ कर दिया है कि यह उनकी निजी पसंद है।
सारा ने Galatta India से बातचीत में कहा, "मेरी धार्मिक आस्था, मेरी फ़ूड चॉइस, मेरा एयरपोर्ट जाने का फैसला, ये सब मेरे फैसले हैं और इसके लिए मैं माफी नहीं मांगूंगी।"
सारा ने इसी बातचीत में कहा, "मेरा जन्म संप्रभु, धर्मनिरपेक्ष, और लोकतांत्रिक गणराज्य की एक सेक्युलर फैमिली में हुआ है। गलत के खिलाफ खड़े होने का जज्बा मुझमें है।"
बकौल सारा, "मैं अपने ही साथ नहीं, किसी के भी साथ गलत होते देखूंगी तो आप मुझे वहां खड़ा पाएंगे।"
सारा अली खान ने इस बातचीत में यह भी मेंशन किया कि जब दर्शक उनकी फिल्म पसंद नहीं करते तो उन्हें बुरा लगता है। लेकिन उनका मानना है कि किसी की निजी पसंद पर कमेंट नहीं किया जाना चाहिए।
सारा अली खान सैफ अली खान और उनकी पहली बीवी अमृता सिंह की बेटी हैं। सैफ धर्म से मुस्लिम हैं, जबकि अमृता सिंह हिंदू धर्म से ताल्लुक रखती हैं। वे दोनों धर्मों को फॉलो करती हैं।
सारा अली खान इन दिनों दो फिल्मों के प्रमोशन में व्यस्त हैं। 'मर्डर मुबारक' 15 मार्च से अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी। 'ऐ वतन मेरे वतन' 21 मार्च को रिलीज हो रही है।
सारा अली खान की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो उन्हें आगे 'मेट्रो इन दिनों' और डायरेक्टर जगन शक्ति की एक अनटाइटल्ड फिल्म में देखा जाएगा। ये फ़िल्में इसी साल रिलीज हो सकती हैं।