Bollywood

मंदिर जाने पर पड़ती हैं गालियां, सारा अली खान बोलीं- माफ़ी नहीं मांगूंगी

Image credits: Social Media

कट्टरपंथियों को सारा अली खान ने दिया जवाब

सारा अली खान ने एक हालिया बातचीत के दौरान उन कट्टरपंथियों को करारा जवाब दिया है, जो उनके मंदिर जाने पर उन्हें भला-बुरा कहते हैं। सारा ने साफ़ कर दिया है कि यह उनकी निजी पसंद है।

Image credits: Social Media

सारा अली खान बोलीं- मैं कभी माफ़ी नहीं मांगूंगी

सारा ने Galatta India से बातचीत में कहा, "मेरी धार्मिक आस्था, मेरी फ़ूड चॉइस, मेरा एयरपोर्ट जाने का फैसला, ये सब मेरे फैसले हैं और इसके लिए मैं माफी नहीं मांगूंगी।"

Image credits: Social Media

मेरा जन्म सेक्युलर फैमिली में हुआ है: सारा अली खान

सारा ने इसी बातचीत में कहा, "मेरा जन्म संप्रभु, धर्मनिरपेक्ष, और लोकतांत्रिक गणराज्य की एक सेक्युलर फैमिली में हुआ है। गलत के खिलाफ खड़े होने का जज्बा मुझमें है।"

Image credits: Social Media

गलत के खिलाफ खड़ी रहती हैं सारा अली खान

बकौल सारा, "मैं अपने ही साथ नहीं, किसी के भी साथ गलत होते देखूंगी तो आप मुझे वहां खड़ा पाएंगे।"

Image credits: Social Media

'दर्शक फिल्म पसंद नहीं करते तो बुरा लगता है'

सारा अली खान ने इस बातचीत में यह भी मेंशन किया कि जब दर्शक उनकी फिल्म पसंद नहीं करते तो उन्हें बुरा लगता है। लेकिन उनका मानना है कि किसी की निजी पसंद पर कमेंट नहीं किया जाना चाहिए।

Image credits: Social Media

हिंदू मां, मुस्लिम पिता की बेटी हैं सारा अली खान

सारा अली खान सैफ अली खान और उनकी पहली बीवी अमृता सिंह की बेटी हैं। सैफ धर्म से मुस्लिम हैं, जबकि अमृता सिंह हिंदू धर्म से ताल्लुक रखती हैं। वे दोनों धर्मों को फॉलो करती हैं।

Image credits: Social Media

दो फिल्मों के प्रमोशन में व्यस्त हैं सारा अली खान

सारा अली खान इन दिनों दो फिल्मों के प्रमोशन में व्यस्त हैं।  'मर्डर मुबारक' 15 मार्च से अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी। 'ऐ वतन मेरे वतन' 21 मार्च को रिलीज हो रही है।

Image credits: Social Media

सारा अली खान की अपकमिंग फ़िल्में

सारा अली खान की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो उन्हें आगे 'मेट्रो इन दिनों' और डायरेक्टर जगन शक्ति की एक अनटाइटल्ड फिल्म में देखा जाएगा। ये फ़िल्में इसी साल रिलीज हो सकती हैं।

Image credits: Social Media