मिथुन चक्रवर्ती के बेटे ने साधा अभिषेक बच्चन पर निशाना, कह दी बड़ी बात
Bollywood Mar 19 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Social Media
Hindi
मिथुन चक्रवर्ती के बेटे नमाशी का बयान वायरल
मिथुन चक्रवर्ती के बेटे नमाशी का एक बयान तेजी से वायरल हो रहा है, जो उन्होंने लहरें रेट्रो को दिए इंटरव्यू में दिया है। इसमें उन्होने अभिषेक बच्चन पर निशाना साधा है।
Image credits: Social Media
Hindi
नमाशी ने की अपने भाई मिमोह की तारीफ़
नमाशी ने इस इंटरव्यू के दौरान अपने बड़े भाई मिमोह चक्रवर्ती की तारीफ़ की और कहा कि उनमें बेहद पोटेंशियल है, लेकिन इंडस्ट्री उनके बदले दूसरे स्टार किड्स को तरजीह दे रही है।
Image credits: Social Media
Hindi
'सुपरस्टार के घर हुआ मिमोह का जन्म'
बकौल नमाशी, "उनका (मिमोह) जन्म एक सुपरस्टार के यहां हुआ। उनमें सुपरस्टार बनने का पोटेंशियल है। लेकिन इंडस्ट्री दूसरे स्टार किड्स का फेवर लेने में व्यस्त है।"
Image credits: Social Media
Hindi
...तो आज सुपरस्टार होता मेरा भाई : नमाशी
नमाशी कहते हैं, "मैं ऑन रिकॉर्ड कह सकता हूं कि अगर मेरे भाई को अभिषेक (बच्चन) सर जितने मौके मिलते तो मेरा भाई आज सुपरस्टार होता। मैं यह यकीन के साथ कह सकता हूं।"
Image credits: Social Media
Hindi
मिमोह की एक भी फिल्म नहीं हुई हिट
मिमोह ने 2008 में फ्लॉप फिल्म 'जिम्मी' से डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने 'हॉन्टेड 3D', 'लूट' और 'जोगीरा सारा रा रा' जैसी फिल्मों में काम किया और सभी फ़िल्में फ्लॉप साबित हुईं।
Image credits: Social Media
Hindi
अभिषेक बच्चन के नाम भी गिनी चुनी हिट
अभिषेक बच्चन ने 2000 में फ्लॉप 'रिफ्यूजी' से डेब्यू किया। उन्होंने अब तक 'धूम' (फ्रेंचाइजी), 'बंटी और बबली', 'हैप्पी न्यू ईयर' और 'हाउसफुल 3' जैसी चुनिंदा फ़िल्में ही दी हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
नमाशी चक्रवर्ती ने हाल ही में किया डेब्यू
नमाशी चक्रवर्ती ने बतौर लीड एक्टर हाल ही में फिल्म 'बैड बॉय' से बॉलीवुड डेब्यू किया है, जिसका निर्देशन राजकुमार संतोषी ने किया है। फिल्म में उनके अपोजिट अमरीन कुरैशी हैं।