Hindi

100+ रेप सीन, वो खूंखार विलेन, जिसे देख कांप जाती थीं महिलाएं

Hindi

रंजीत से नफरत करती थीं महिलाएं

रंजीत ने ज्यादातर फिल्मों में नेगेटिव शेड के किरदार निभाए हैं। स्क्रीन पर आते ही उन्हें खूब गालियां पड़ती थीं। महिलाएं तो उन्हें देखकर मुंह बना लेती हैं।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

70 के दशक का सबसे बड़ा विलेन?

बॉलीवुड विलेन रंजीत ने साल 1966 में अपने करियर की शुरुआत की थी, साल 1971 में रेशमा और शेरा उनकी पहली सुपरहिट मूवी थी।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

शर्मीली मूवी से मिली पॉप्यैयुलैरिटी

साल 1971 में ही रंजीत की एक और मूवी शर्मीली रिलीज हुई थी । इसके क्लाइमेक्स के एक सीन में रंजीत फिल्म की एक्ट्रेस राखी पर बुरी तरह हमला करते दिखाया गया था।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

मां ने रंजीत को बताया बुरा बेटा

रंजीत की पूरी फैमिली ने थिएटर जाकर ये मूवी देखी थी। वहीं बेटे को एक महिला से ज्यादती करता देख मां ने उन्हें घर में घुसने नहीं दिया था।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

रंजीत की खास अदा बनी उनकी पहचान

गले में रुमाल बांधे ये विलेन जब छाती में हाथ फेरते हुए आहSSSSS कहता था को दर्शक उसे खूब कॉपी करते थे।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

गुंडा किरदार को दी नई पहचान

गले में रुमाल बांधे ये विलेन जब छाती में हाथ फेरते हुए आहSSSSS कहता था को दर्शक उसे खूब कॉपी करते थे।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

200+ फिल्मों में किया काम

ABP रिपोर्टस के मुताबिक उन्होंने 200 प्लस फिल्मों में काम किया है। इसमें ज्यादातर मूवी में रेप या एक्ट्रेस से छेड़खानी का सीन जरुर रखा जाता था।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

अमिताभ की फिल्मों में रंजीत होते थे विलेन

रंजीत ने कई फिल्मों में यादगार भूमिकाएं निभाई हैं, "अमर अकबर एंथनी" (1977),"शराबी" (1984),"दुनिया" (1984) “कुर्बान” जैसी फिल्मों में उनकी खलनायकी देख दर्शक दांत पीसने लगते थे।

Image credits: SOCIAL MEDIA

1900 CR की दी मूवी,सुपरस्टार से जुड़ा नाम, 43 की उम्र में हैं सिंगल

अजय देवगन की 10 सबसे बड़ी डिजास्टर मूवी, BO पर 4 करोड़ भी ना कमा सकीं!

Ex को भूल नहीं पाए ये 8 सितारे, 1 ने तो 58 साल में भी नहीं की शादी

इटली में पति संग चौथा हनीमून मना रही सोनाक्षी सिन्हा, रोमांटिक PHOTOS