रंजीत ने ज्यादातर फिल्मों में नेगेटिव शेड के किरदार निभाए हैं। स्क्रीन पर आते ही उन्हें खूब गालियां पड़ती थीं। महिलाएं तो उन्हें देखकर मुंह बना लेती हैं।
बॉलीवुड विलेन रंजीत ने साल 1966 में अपने करियर की शुरुआत की थी, साल 1971 में रेशमा और शेरा उनकी पहली सुपरहिट मूवी थी।
साल 1971 में ही रंजीत की एक और मूवी शर्मीली रिलीज हुई थी । इसके क्लाइमेक्स के एक सीन में रंजीत फिल्म की एक्ट्रेस राखी पर बुरी तरह हमला करते दिखाया गया था।
रंजीत की पूरी फैमिली ने थिएटर जाकर ये मूवी देखी थी। वहीं बेटे को एक महिला से ज्यादती करता देख मां ने उन्हें घर में घुसने नहीं दिया था।
गले में रुमाल बांधे ये विलेन जब छाती में हाथ फेरते हुए आहSSSSS कहता था को दर्शक उसे खूब कॉपी करते थे।
गले में रुमाल बांधे ये विलेन जब छाती में हाथ फेरते हुए आहSSSSS कहता था को दर्शक उसे खूब कॉपी करते थे।
ABP रिपोर्टस के मुताबिक उन्होंने 200 प्लस फिल्मों में काम किया है। इसमें ज्यादातर मूवी में रेप या एक्ट्रेस से छेड़खानी का सीन जरुर रखा जाता था।
रंजीत ने कई फिल्मों में यादगार भूमिकाएं निभाई हैं, "अमर अकबर एंथनी" (1977),"शराबी" (1984),"दुनिया" (1984) “कुर्बान” जैसी फिल्मों में उनकी खलनायकी देख दर्शक दांत पीसने लगते थे।