Ex को भूल नहीं पाए ये 8 सितारे, 1 ने तो 58 साल में भी नहीं की शादी
Hindi

Ex को भूल नहीं पाए ये 8 सितारे, 1 ने तो 58 साल में भी नहीं की शादी

अर्जुन कपूर
Hindi

अर्जुन कपूर

अर्जुन कपूर का हाल ही में मलाइका अरोड़ा से ब्रेकअप हुआ है। खबरें आ रही हैं कि वो ब्रेकअप के बाद अपनी लाइफ में आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं।

Image credits: Social Media
सारा अली खान
Hindi

सारा अली खान

कहा जाता है कि सारा अली खान दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को डेट कर रही थीं, लेकिन उनकी मौत के बाद वो अपनी लाइफ में आगे नहीं बढ़ पा रही हैं।

Image credits: Social Media
 रोहमन शॉल
Hindi

रोहमन शॉल

रोहमन शॉल और सुष्मिता का ब्रेकअप हो गया है, लेकिन वो अपनी लाइफ में मूव ऑन नहीं कर पा रहे हैं और अक्सर सुष्मिता के साथ दिखाई देते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

रेखा

रेखा और अमिताभ बच्चन का अफेयर चल रहा था, लेकिन फिर वो अलग हो गए। कहा जाता है कि वो आज तक बिग बी के नाम का सिंदूर लगाती हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

महेश भट्ट

महेश भट्ट को आज भी परवीन बाबी की याद आती है। इसका खुलासा उनके करीबी ने किया था।

Image credits: Social Media
Hindi

सलमान खान

एक समय था, जब सलमान खान, ऐश्वर्या राय के प्यार में पागल हुआ करते थे, लेकिन फिर अलग होने के बाद उन्होंने 58 साल की उम्र भी शादी नहीं की।

Image credits: Social Media

इटली में पति संग चौथा हनीमून मना रही सोनाक्षी सिन्हा, रोमांटिक PHOTOS

बॉलीवुड की 10 खूंखार खलनायिका,पर्दे पर मचाया गदर,बनी खौफ का दूसरा नाम

बॉलीवुड की सबसे लंबी हीरोइन, जिसे हाइट के चलते ही छोड़नी पड़ी इंडस्ट्री!

वो हीरो, जिसकी 47 में से 33 मूवी फ्लॉप, 23 तो 10 करोड़ भी ना कमा सकीं!