Hindi

बॉलीवुड की 10 खूंखार खलनायिका,पर्दे पर मचाया गदर,बनी खौफ का दूसरा नाम

Hindi

Kajol, Movie: Gupt: The Hidden Truth (1997)

काजोल ने बॉबी देओल स्टारर गुप्त मूवी में ईशा दीवान का किरदार निभाया था, जो एक सीरियल किलर है। बेस्ट विलेन के लिए उन्हें फिल्मफेयर पुरस्कार मिला था।

Image credits: social media
Hindi

Priyanka Chopra, Film: Aitraaz (2004)

प्रियंका चोपड़ा ने ऐतराज मूवी में सोनिया रॉय का किरदार निभाया, जो अपने एम्बीशन के लिए कुछ भी कर सकती है। 

Image credits: social media
Hindi

Konkona Sen Sharma, Movie: Ek Thi Daayan (2013)

डायन के किरदार में कोंकणा सेन शर्मा ने पर्दे पर खौफ पैदा कर दिया था। फिल्म में उनका किरदार बेहद डरावना और रहस्यमयी था।

Image credits: social media
Hindi

Sridevi, Movie: Judaai (1997) and Laadla

श्रीदेवी ने लाडला और जुदाई फिल्मों में नेगेटिव किरदार किए हैं। दोनों ही मूवी सुपरहिट हुईं थीं, जिसमें एक्ट्रेस ने खूब तारीफें बटोरी थीं।

Image credits: social media
Hindi

Tabu Movie: Andhadhun (2018)

तब्बू ने अंधाधुन में सिमी सिन्हा का किरदार निभाया, जो बेहद रहस्यमयी महिला है। इस नेगेटिव किरदार ने दर्शकों को प्रभावित किया था। दृष्यम सीरीज में भी नेगेटिव शेड की भूमिकाएं की हैं। 

Image credits: social media
Hindi

Urmila Matondkar Film: Khun ? (1999)

उर्मिला ने कौन मूवी में साइको किलर की भूमिका निभाई थी, जो कई खून करती है।

Image credits: social media
Hindi

Anu Aggarwal Movie: Classic (1991)

अनु अग्रवाल ने आशिकी मूवी से ज़बरदस्त पॉप्युलैरिटी बटोरी थी। वहीं क्लासिक मूवी में वे नेगेटिव किरदार में दिखाई दीं थीं।

Image credits: social media
Hindi

Vidya Balan Movie: Ishqiya (2010)

विद्या ने कृष्णा नाम की खूंखार महिला काकिरदार निभाया, जो हाथ में हंसिया लिए किसी को भी मारने दौड़ जाती थी।

Image credits: social media
Hindi

Simi Garewal Film: Karz (1980)

सिमी ने सुभाष घई की मूवी में कामिनी का किरदार निभाया था, जो अपने पति का मर्डर कर देती है।

Image credits: social media
Hindi

Surveen Chawla Movie : Hate Story 2 (2014)

सुरवीन को खलनायिका के किरदार ने नई पहचान दिलाई।

Image credits: social media

बॉलीवुड की सबसे लंबी हीरोइन, जिसे हाइट के चलते ही छोड़नी पड़ी इंडस्ट्री!

वो हीरो, जिसकी 47 में से 33 मूवी फ्लॉप, 23 तो 10 करोड़ भी ना कमा सकीं!

करोड़ों की कमाई, फिर भी किराए के घर में रहते हैं ये 8 STAR

बॉलीवुड के 8 स्टार्स को किससे लगता है डर! 5वें को इस छोटी चीज़ का खौफ