Hindi

मुस्लिम एक्टर ने ठुकराया था 'राम' का रोल, बाद में बहुत पछताया

Hindi

'गोलियों की रासलीला : राम लीला' के 10 साल

15 नवम्बर 2013 को रिलीज हुई फिल्म 'गोलियों की रासलीला : राम लीला' को 10 साल हो गए हैं। रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण स्टारर इस फिल्म का निर्देशन संजय लीला भंसाली ने किया है।

Image credits: Facebook
Hindi

रणवीर सिंह नहीं थे 'राम लीला' के लिए पहली पसंद

'गोलियों की रासलीला : राम लीला' के लिए रणवीर सिंह संजय लीला भंसाली की पहली पसंद नहीं थे। उनके पहले कई नामों पर मेकर्स ने विचार किया था।

Image credits: Facebook
Hindi

पाकिस्तानी एक्टर ने ठुकरा दिया था ऑफर

राम के रोल के लिए पाकिस्तानी एक्टर इमरान अब्बास नकबी को अप्रोच किया गया था। लेकिन उन्होंने ऑफर ठुकरा दिया था। क्योंकि वे किसी और प्रोडक्शन हाउस के साथ कॉन्ट्रैक्ट में बंधे हुए थे।

Image credits: Facebook
Hindi

इमरान अब्बास नकबी को रहा 'राम लीला' ठुकराने का अफ़सोस

एक बातचीत में इमरान ने कहा था, “आशिकी 2 और राम लीला को ठुकराना मेरा वह फैसला था, जिस पर मुझे उस वक्त बहुत पछतावा हुआ था। अब मुझे कोई अफ़सोस नहीं है।”

Image credits: Facebook
Hindi

सुशांत सिंह राजपूत थे 'राम लीला' के लिए पहली पसंद

'राम लीला' के लिए भंसाली की पहली पसंद सुशांत सिंह राजपूत थे। लेकिन उस वक्त यशराज फिल्म्स के साथ 3 फिल्मों की डील के चलते वे अन्य प्रोडक्शन हाउस के साथ काम नहीं कर सकते थे।

Image credits: Facebook
Hindi

करीना कपूर ने साइन कर ली थी 'राम लीला'

रिपोर्ट्स की मानें तो करीना कपूर ने लीड एक्ट्रेस के तौर पर 'गोलियों की रासलीला : राम लीला' साइन कर ली थी। लेकिन शूटिंग शुरू होने से 10 दिन पहले वे इस फिल्म से बाहर हो गई थीं।

Image credits: Facebook
Hindi

दीपिका पादुकोण ने पहना था 30 किलो का घाघरा

'गोलियों की रासलीला : राम लीला' से दीपिका पादुकोण का जो फर्स्ट लुक सामने आया था, उसमें उन्होंने 50 मीटर घेरे वाला 30 किलो का घाघरा पहना हुआ था।

Image credits: Facebook
Hindi

88 करोड़ रुपए में बनी थी 'राम लीला'

'गोलियों की रासलीला : राम लीला' का निर्माण लगभग 88 करोड़ रुपए में हुआ था। जबकि वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने करीब 218 करोड़ रुपए कमाए थे।

Image credits: Facebook

क्या विजय वर्मा से शादी करेंगी तमन्ना? इस प्रेशर में आकर ले रहीं फैसला

Tiger 3 से पहले 7 स्पाई थ्रिलर फिल्में हुईं HIT, 1 ने कमाए 1000 करोड़

Tiger 3 ने तीसरे दिन भी की ताबड़तोड़ कमाई, छापे इतने नोट

Subrata Roy Death: इस फिल्म में दिखाई जाएगी सुब्रत रॉय की अनसुनी कहानी