सहारा ग्रुप के चेयरमैन सुब्रत रॉय का 14 नवंबर की रात को 75 की उम्र में निधन हो गया। ऐसे में अब उनके ऊपर बन रही बायोपिक की चर्चा भी तेज हो गई है।
सुब्रत रॉय पर बन रही बायोपिक का इसी साल जून में ऐलान हुआ था, जिसका निर्देशन 'द केरला स्टोरी' के डायरेक्टर सुदीप्तो सेन कर रहे हैं।
सुब्रत रॉय के ऊपर जो फिल्म बन रही है, उसमें उनकी लाइफ का स्ट्रगल और उपलब्धियों को दिखाया जाएगा। वहीं मेकर्स ने भी जून में इसका फर्स्ट लुक फैंस को दिखाया था।
इसके साथ ही 'सहाराश्री' में यह भी बताया जाएगा कि कैसे उन्होंने सहारा इंडिया परिवार की स्थापना की और देश की प्रगति में योगदान दिया।
फिल्म का म्यूजिक ए आर रहमान देंगे और इसके बोल गुलजार लिखेंगे। खास बात तो यह है कि इस फिल्म को ऋषि विरमानी, संदीप सिंह और सुदिप्तो सेन ने मिलकर लिखा है।
हालांकि मेकर्स ने अभी तक इस फिल्म की स्टारकास्ट के बारे में खुलासा नहीं किया है। वहीं कहा जा रहा है कि इस फिल्म की शूटिंग 2024 में शुरू हो जाएगी।
खास बात यह कि सहाराश्री पैन-इंडिया फिल्म होगी। इसे हिंदी के साथ-साथ बंगाली, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में भी रिलीज किया जाएगा।