Hindi

विलेन बन फ़िल्में HIT करा रहे ये 5 हीरो, एक की मूवी 1250 करोड़ कमा चुकी

Hindi

'टाइगर 3' में विलेन बने इमरान हाशमी

इमरान हाशमी हीरो की छवि वाले एक्टर हैं, लेकिन 'टाइगर 3' में वे विलेन बने हैं। सलमान खान स्टारर यह फिल्म तीन दिन में लगभग 142 करोड़ रुपए कमा चुकी है।

Image credits: Facebook
Hindi

KGF 2, Leo में संजय दत्त ने चौंकाया

संजय दत्त 1250 करोड़ रुपए कमाने वाली यश स्टारर 'KGF 2'(कन्नड़) और 612 करोड़ कमाने वाली थलापति विजय स्टारर Leo (तमिल) में विलेन बने।

Image credits: Facebook
Hindi

फिल्मों में विलेन बन रहे बॉबी देओल

बॉबी देओल 'लव होस्टल' के बाद अब 'एनिमल' और तेलुगु फिल्म 'हरि हर वीर मल्लू' में विलेन के किरदार में नजर आएंगे।

Image credits: Facebook
Hindi

'सिंघम अगेन' में अर्जुन कपूर

चर्चा है कि अजय देवगन स्टारर 'सिंघम अगेन' में अर्जुन कपूर विलेन की भूमिका में नजर आएंगे।

Image credits: Facebook
Hindi

फिल्मों के विलेन सैफ अली खान

सैफ अली खान अजय देवगन स्टारर 'तान्हाजी' में विलेन बनें, जो सुपरहिट हुई, लेकिन जब वे प्रभास स्टारर 'आदिपुरुष' में रावण बने तो फिल्म फ्लॉप गई।

Image credits: Facebook
Hindi

अक्षय खन्ना भी विलेन बन पॉपुलर हुए

अक्षय खन्ना फिल्म 'ढिशूम' में विलेन बन सबको चौंका चुके हैं। इस फिल्म में जॉन अब्राहम और वरुण धवन बतौर हीरो दिखे थे।

नोट : ये सभी वो विलेन, जो हीरो के तौर पर फ्लॉप हो चुके हैं।

Image Credits: Facebook