Hindi

Tiger 3 ने तीसरे दिन भी की बंपर कमाई, बनी साल की 8वीं सबसे कमाऊ फिल्म

Hindi

बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' की शानदार कमाई जारी।

Image credits: Facebook
Hindi

रिलीज के तीसरे दिन (मंगलवार) 'टाइगर 3' ने 41-43 करोड़ रुपए की कमाई की।

Image credits: Facebook
Hindi

'टाइगर 3' का 3 दिन का कुल कलेक्शन तकरीबन 142 करोड़ रुपए हो गया है।

Image credits: Social Media
Hindi

प्रभास की 'आदिपुरुष' को पछाड़ Tiger 3 साल की 8वीं सबसे कमाऊ फिल्म बनी।

Image credits: Social Media
Hindi

'आदिपुरुष' (हिंदी वर्जन) ने लाइफटाइम लगभग 135.04 करोड़ रुपए कमाए थे।

Image credits: instagram
Hindi

'टाइगर 3' चौथे दिन 'तू झूठी मैं मक्कार', 'OMG 2', 'RARKPK' को पछाड़ेगी।

Image credits: Twitter
Hindi

इन तीनों फिल्मों का कुल कलेक्शन क्रमशः 149 Cr, 150 Cr, 153.60 Cr है।

Image credits: Facebook
Hindi

लिस्ट में चौथे नंबर पर 'द केरल स्टोरी' 2, जिसने कुल 242.20 करोड़ कमाए।

Image credits: Facebook
Hindi

525.45 करोड़ के कलेक्शन के साथ 'ग़दर 2' तीसरे पायदान पर है।

Image credits: instagram
Hindi

दूसरी हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म 'पठान' है, जिसका कलेक्शन 543.05 Cr रहा।

Image credits: instagram
Hindi

'जवान' इस लिस्ट में टॉप पर है, जिसकी कुल कमाई 643.87 Cr रही।

नोट : ये आंकड़े सिर्फ हिंदी फिल्मों द्वारा भारत में की गई कमाई के हैं। ओवरसीज के आंकड़ों को इनमें शामिल नहीं किया गया है।

Image credits: instagram

बॉलीवुड की वह महाडिजास्टर फिल्म, जिसने ख़त्म किया 3 एक्ट्रेसेस का करियर

प्यार के चक्कर में छोड़ा स्टारडम, 15 साल रहीं मुंबई से दूर, मिला धोखा

बॉलीवुड के 10 सबसे अमीर STAR KIDS, जानें लिस्ट में NO. 1 पर कौन ?

20 Cr का बजट, छप्परफाड़ कमाई फिर भी सलमान खान ने रिजेक्ट की ये मूवी