50 में 25 सी जवां दिखने क्या करतीं हैं रवीना टंडन, जानें Beauty Secret
Bollywood Oct 26 2024
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
50 की हुई रवीना टंडन पर दिखतीं 25 की
बॉलीवुड में मस्त-मस्त गर्ल के नाम से फेमस रवीना टंडन 50 साल की हो गईं हैं। उनको देखकर कोई नहीं कह सकता कि वे 50 की हैं। उन्होंने खुद को मेंटेन करके रखा है।
Image credits: instagram
Hindi
रवीना टंडन एक्टिंग+ब्यूटी का कॉम्बिनेशन
रवीना टंडन जितनी बेहतरीन अदाकार हैं और उतनी की खूबसूरत भी हैं। एक्टिंग के साथ अपनी ब्यूटी को भी मेंटेन करके रखतीं हैं।
Image credits: instagram
Hindi
हमेशा खिली-खिली रहतीं हैं रवीना टंडन
रवीना टंडन को आप जब भी देखेंगे वे हमेशा खिली-खिली ही नजर आती हैं। इसके साथ ही उनकी एनर्जी भी एक अलग लेवल पर नजर आती है।
Image credits: instagram
Hindi
क्या है रवीना टंडन की खूबसूरती का राज
रवीना टंडन खूबसूरत दिखने के लिए अच्छी डाइट लेती हैं। साथ ही अपनी स्किन का भी खास ध्यान रखतीं हैं। वे घरेलू नुस्खों का यूज सबसे ज्यादा करतीं हैं।
Image credits: instagram
Hindi
रवीना टंडन का होममेड फेस पैक
रवीना टंडन इंस्टाग्राम पर ब्यूटी सीक्रेट शेयर करती रहतीं हैं। उन्होंने बताया था कि गेहूं का आटा, ताजा क्रीम और एक चुटकी हल्दी मिलाने के बाद उसे फेस पर लगाने से स्किन सॉफ्ट होती है।
Image credits: instagram
Hindi
रवीना टंडन ने बताया था कैसे लगाएं फेस पैक
रवीना टंडन ने बताया था कि होममेड फेस पैक को चेहरे, हाथों और गर्दन पर लगाना चाहिए। इस पेस्ट की मालिश तब तक करें जब तक ये सूख न जाए। इसके बाद स्किन ग्लो करेगी।
Image credits: instagram
Hindi
पिंपल्स से निपटने रवीना टंडन के टिप्स
रवीना टंडन पिंपल्स से निपटने के लिए घरेलू उपाय ही करतीं हैं। वे मुल्तानी मिट्टी को गुलाब जल के साथ मिलाकर पेस्ट बनातीं हैं और फिर इसे मुंहासों पर लगातीं हैं।
Image credits: instagram
Hindi
योग से रवीना टंडन रहती हैं तरोताजा
रवीना टंडन अपनी ब्यूटी को बरकरार रखने के लिए योगा भी करतीं हैं। इससे बॉडी में एनर्जी बनी रहतीं हैं और पूरा दिन अच्छा गुजरता है। वे कई तरह के आसन भी करतीं हैं।