Hindi

शाहरुख़ खान हिंदू बनकर गौरी के परिवार से मिले थे! जानिए क्या थी वजह?

Hindi

शाहरुख़ खान-गौरी खान की शादी की 33वीं सालगिरह

शाहरुख़ खान और गौरी खान की शादी हुए 33 साल हो गए हैं। 25 अक्टूबर 1991 को SRK और गौरी हमेशा के लिए एक हो गए थे।

Image credits: Social Media
Hindi

गौरी के परिवार वाले थे उनकी शादी के खिलाफ

शुरुआत में गौरी छिब्बर (अब खान) के परिवार वाले उनकी शाहरुख़ खान से शादी के खिलाफ थे। खुद गौरी ने 2008 में एक बातचीत में इसका खुलासा किया था।

Image credits: Social Media
Hindi

अलग धर्म के इंसान से शादी करना मुश्किल था

गौरी ने अबू जानी- संदीप खोसला के शो 'फर्स्ट लेडीज' में बताया था, "हम बहुत छोटे थे। फिर एक ऐसे इंसान से शादी करना जो फिल्म ज्वाइन करने जा रहा था और अलग धर्म से था, बहुत मुश्किल था।"

Image credits: Social Media
Hindi

हिंदू बनकर गौरी के परिवार से मिले थे शाहरुख़ खान

गौरी की मानें तो शाहरुख़ उनके पैरेंट्स से नाम बदलकर मिले थे। वे कहती हैं, "हमने उनका नाम अभिनव रख दिया, ताकि पैरेंट्स को लगे कि वे हिंदू है। लेकिन यह वाकई बेवकूफी भरा और बचकाना था।"

Image credits: Social Media
Hindi

शाहरुख़ से शादी के बावजूद गौरी ने नहीं बदला धर्म

गौरी ने SRK से शादी के बाद धर्म नहीं बदला। उन्होंने एक बार कहा था कि वे धर्म परिवर्तन में यकीन नहीं रखतीं। उनकी मानें तो रिश्ते में ऐसा संतुलन हो कि सब अपने धर्म का पालन कर सकें।

Image credits: Social Media
Hindi

SRK के घर में कैसे मनाए जाते हैं दोनों धर्मों के त्यौहार

गौरी के मुताबिक़, जब घर में दिवाली आती है तो वे पूजा करती हैं और पूरा परिवार साथ होता है। इसी तरह जब ईद आती है तो शाहरुख़ इसकी रस्में पूरी करती हैं और पूरी फैमिली तब भी साथ होती है।

Image credits: Social Media
Hindi

शाहरुख़ खान-गौरी खान के तीन बच्चे

शाहरुख़-गौरी के 3 बच्चे आर्यन, सुहाना, अबराम हैं।SRK के मुताबिक़, जब कोई उनके बच्चों का धर्म पूछता है तो वे उन्हें कहते हैं कि वे पहले भारतीय हैं और उनका धर्म इंसानियत है।

Image credits: Social Media
Hindi

इस्लाम को फॉलो करते हैं आर्यन खान

गौरी ने एक बातचीत में बताया था कि उनके बेटे आर्यन अपने पापा शाहरुख़ खान के मुरीद हैं और इस्लाम का पालन करते हैं। इतना ही नहीं, वे खुद को गर्व से मुस्लिम बताते हैं।

Image credits: Social Media

Salman से नहीं होगा कोई कॉम्प्रोमाइज! Bishnoi ने ठुकराया Blank Cheque

33 साल पहले किसने बर्बाद की शाहरुख खान की सुहागरात? बुरी फंसी थी गौरी

इतना आलीशान है करण जौहर का मुंबई वाला बंगला, देखें Inside Photos

अनंत-राधिका से सोनाक्षी-जहीर तक, शादी के बाद साथ मनाएंगे पहली दीवाली