शाहरुख खान और गौरी 33 साल पहले 25 अक्टूबर 1991 को शादी के बंधन में बंधे थे। ये वो वक्त था जब शाहरुख की कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई।
शाहरुख खान ने एक पार्टी में गौरी छिब्बर को देख था। वे उनकी टांगों पर फिदा हो गए थे और उन्हें गौरी से प्यार हो गया था। वक्त आगे बढ़ा और गौरी भी शाहरुख को पसंद करने लगी।
तकरीबन 5 साल डेट करने के बाद शाहरुख खान-गौरी ने शादी का फैसला किया,लेकिन शादी करना आसान नहीं था। अलग-अलग धर्म होने की वजह से गौरी के घरवालें इस शादी के लिए तैयार नहीं थे।
लंबे समय तक गौरी के घरवालों को मनाने के बाद आखिरकार वे शाहरुख खान के साथ अपने बेटी की शादी करने को तैयार हुए। 25अक्टूबर 1991 को दोनों शादी के बंधन में बंधे।
आपको बता दें कि शाहरुख खान को शादी से पहले हेमा मालिनी ने अपनी फिल्म दिल आशना है ऑफर की थी। फिल्म की शूटिंग के बीच में ही शाहरुख ने दिल्ली में गौरी से शादी की थी।
शाहरुख खान को शूटिंग पूरी करनी थी, इसलिए वे शादी के बाद गौरी के साथ मुंबई आ गए। यहां आकर उन्होंने हेमा मालिनी को कॉल कर बताया। फिर क्या था, हेमा ने उन्हें शूटिंग सेट पर बुला लिया।
हेमा मालिनी के बुलाने पर शाहरुख खान, गौरी को लेकर सेट पर पहुंचे। उन्होंने गौरी को एक रूम में बैठाया और पूरी रात शूटिंग की। शूटिंग की वजह से उनकी सुहागरात बर्बाद हो गई थी।
शाहरुख ने एक इंटरव्यू में बताया कि दिल आशना है की शूटिंग की वजह से गौरी को पूरी रात एक मच्छरों से भरे कमरे में गुजारनी पड़ी थी और उसका बुरा हाल हो गया था। फिर सुबह दोनों होटल गए।