Hindi

33 साल पहले किसने बर्बाद की शाहरुख खान की सुहागरात? बुरी फंसी थी गौरी

Hindi

शाहरुख खान-गौरी वेडिंग एनिवर्सरी

शाहरुख खान और गौरी 33 साल पहले 25 अक्टूबर 1991 को शादी के बंधन में बंधे थे। ये वो वक्त था जब शाहरुख की कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई।

Image credits: instagram
Hindi

शाहरुख खान-गौरी की पहली मुलाकात

शाहरुख खान ने एक पार्टी में गौरी छिब्बर को देख था। वे उनकी टांगों पर फिदा हो गए थे और उन्हें गौरी से प्यार हो गया था। वक्त आगे बढ़ा और गौरी भी शाहरुख को पसंद करने लगी।

Image credits: instagram
Hindi

आसान नहीं थी शाहरुख-गौरी की शादी

तकरीबन 5 साल डेट करने के बाद शाहरुख खान-गौरी ने शादी का फैसला किया,लेकिन शादी करना आसान नहीं था। अलग-अलग धर्म होने की वजह से गौरी के घरवालें इस शादी के लिए तैयार नहीं थे।

Image credits: instagram
Hindi

काफी मशक्कत के बाद हुई गौरी-शाहरुख की शादी

लंबे समय तक गौरी के घरवालों को मनाने के बाद आखिरकार वे शाहरुख खान के साथ अपने बेटी की शादी करने को तैयार हुए। 25अक्टूबर 1991 को दोनों शादी के बंधन में बंधे।

Image credits: instagram
Hindi

शादी के पहले SRK को ऑफर हुई थी फिल्म

आपको बता दें कि शाहरुख खान को शादी से पहले हेमा मालिनी ने अपनी फिल्म दिल आशना है ऑफर की थी। फिल्म की शूटिंग के बीच में ही शाहरुख ने दिल्ली में गौरी से शादी की थी।

Image credits: instagram
Hindi

शादी कर मुंबई आए शाहरुख खान-गौरी

शाहरुख खान को शूटिंग पूरी करनी थी, इसलिए वे शादी के बाद गौरी के साथ मुंबई आ गए। यहां आकर उन्होंने हेमा मालिनी को कॉल कर बताया। फिर क्या था, हेमा ने उन्हें शूटिंग सेट पर बुला लिया।

Image credits: instagram
Hindi

बर्बाद हुई शाहरुख-गौरी की सुहागरात

हेमा मालिनी के बुलाने पर शाहरुख खान, गौरी को लेकर सेट पर पहुंचे। उन्होंने गौरी को एक रूम में बैठाया और पूरी रात शूटिंग की। शूटिंग की वजह से उनकी सुहागरात बर्बाद हो गई थी। 

Image credits: instagram
Hindi

मच्छरों से भरे कमरे में गौरी ने गुजारी रात

शाहरुख ने एक इंटरव्यू में बताया कि दिल आशना है की शूटिंग की वजह से गौरी को पूरी रात एक मच्छरों से भरे कमरे में गुजारनी पड़ी थी और उसका बुरा हाल हो गया था। फिर सुबह दोनों होटल गए।

Image credits: instagram

इतना आलीशान है करण जौहर का मुंबई वाला बंगला, देखें Inside Photos

अनंत-राधिका से सोनाक्षी-जहीर तक, शादी के बाद साथ मनाएंगे पहली दीवाली

17 KISS देकर हिलाया पूरा बॉलीवुड, फिर भी इस हसीना को मिला FLOP का टैग

कौन है 11 साल का यह बच्चा, जिसके लिए पापा ने खरीदी 2.5 करोड़ की कार!