Hindi

कौन है 11 साल का यह बच्चा, जिसके लिए पापा ने खरीदी 2.5 करोड़ की कार!

Hindi

शाहरुख़ खान ने बेटे अबराम के लिए खरीदी नई लग्जरी कार

शाहरुख़ खान ने अपने बेटे अबराम खान के लिए नई लग्जरी कार खरीदी है। खास बात यह है कि इस कार की कीमत करोड़ों रुपए में बताई जा रही है।

Image credits: Social Media
Hindi

बेटे अबराम के लिए शाहरुख़ ने कौनसी कार खरीदी?

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, शाहरुख़ खान ने अबराम खान के लिए जो कार खरीदी है, वह लेक्सस LM 350h है। हाल ही में अबराम अपने दोस्त (अमृता अरोड़ा के बेटे) के साथ इस कार से सैर करते दिखे थे।

Image credits: Social Media
Hindi

कितनी बताई जा रही अबराम की नई कार की कीमत?

रिपोर्ट्स में अबराम की नई कार की कीमत 2.5 करोड़ रुपए बताई जा रही है। शाहरुख का बेटे के लिए इतनी महंगी कार खरीदना उसके प्रति उनका प्यार दिखाता है।

Image credits: Social Media
Hindi

अभी कितने साल के हैं अबराम खान?

अबराम खान की उम्र की बात करें तो वे अभी 11 साल के हैं। उनका जन्म 27 मई 2013 को सेरोगेसी के जरिए हुआ था।

Image credits: Social Media
Hindi

शाहरुख़ खान के पास कितनी संपत्ति है

बात अगर शाहरुख़ खान की संपत्ति की करें तो मीडिया रिपोर्ट्स में यह 7000 करोड़ के आसपास की बताई जाती है।

Image credits: Social Media
Hindi

शाहरुख़ खान खान के पास 31 करोड़ से ज्यादा की करें

बताया जाता है कि शाहरुख़ खान का पूरा कार कलेक्शन 31 करोड़ रुपए से ज्यादा का है। उनके पास बुगाती वेरॉन, बेंटले कॉन्टिनेंटल GT और रोल्स रॉयस कुलिनन जैसी कारें हैं।

Image credits: Social Media

किसी पैलेस से कम नहीं है मलाइका अरोड़ा का घर, देखें Inside Photos

करोड़ों की दौलत की मालकिन मलाइका अरोड़ा, इन 5 तरीकों से करती हैं कमाई!

रवीना टंडन की 19 साल की बेटी ऐसे पड़ गई जाह्नवी-सुहाना-अनन्या पर भारी

50 साल में 25 का दिखने के लिए यह डाइट लेती हैं मलाइका अरोड़ा,करें फॉलो